संवाददाता, पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को मीठापुर- महुली एलिवेटेड रोड के पहले फेज का सुबह 10:30 बजे उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन को लेकर रविवार को देर रात तक तैयारी होती रही. भूपतिपुर के पास कार्यक्रम रखा गया है. मीठापुर- महुली-पुनपुन परियोजना में सिपारा से महुली तक एलिवेटेड रोड बन कर तैयार है. साथ ही महुली से पुनपुन तक फोरलेन भी कंपलीट है. सिपारा से महुली एलिवेटेड रोड के चालू होने से पांच से छह मिनट में दूरी तय होगी. भूपतिपुर के पास बने रैंप से लोग सिपारा-महुली एलिवेटेड पर जायेंगे.मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के चालू होने से पटना दक्षिण में रहने वाले लाखों लोगों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही पटना से गयाजी, पटना रिंग रोड और पटना से बख्तियारपुर, आरा की कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
संबंधित खबर
और खबरें