Patna BN College: पीरबहोर थाने के अशोक राजपथ स्थित बीएन कॉलेज में चल रही सीआइए (क्लास इंटरनल एकेडमिक) परीक्षा के दौरान बदमाशों ने मंगलवार को बमबाजी की. बदमाशों ने सड़क से ही कॉलेज के दूसरे तल्ले पर स्थित कॉरिडोर में दो बम पटके, जिससे कॉरिडोर की खिड़की की दीवाल टूट गयी और छात्र सुजीत कुमार पांडे के सिर पर आ गिरी. साथ ही बम की छींटें भी छात्र को लगीं, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया . उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसके सिर में गंभीर चोट आयी है. उसकी हालत काफी खराब है.
इधर, इसकी जानकारी मिलने के बाद छात्र क्लासरूम से बाहर निकल गये और जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही कॉलेज के सामने अशोक राजपथ को जाम कर दिया. इसी दौरान आक्रोशित छात्र प्राचार्य डॉ राजकिशोर प्रसाद के चैंबर में घुस गये और टाउन डीएसपी प्रकाश के सामने काफी हंगामा किया.
हर्ष व रौशन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
इतना ही नहीं, छात्रों ने प्राचार्य को चैंबर से बाहर निकालने की मांग पर अड़ गये और बिजली काट दी. छात्रों के गुस्से को देखकर टाउन डीएसपी प्रकाश व पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने सभी छात्रों को प्राचार्य कक्ष से बाहर निकाला. बमबाजी की घटना मंगलवार को दिन में करीब 12:45 बजे हुई और रुक-रुक कर 3:30 बजे तक हंगामा होता रहा.
छात्रों को अशोक राजपथ से हटा कर 3:30 बजे जाम खत्म करवाया गया. इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ. इस मामले में पुलिस ने छात्र हर्ष व रौशन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इन दोनों को कुछ छात्रों ने ही क्लासरूम में पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है.
परीक्षा देकर कोरिडोर में टहल रहा था छात्र
मंगलवार को बीएन कॉलेज में पार्ट टू के छात्रों की सीआइए परीक्षा चल रही थी. सुजीत कुमार पांडे भी परीक्षा देने के बाद कोरिडोर में टहल रहा था. इसी दौरान बीएन कॉलेज छात्रावास गेट की ओर से दो-तीन युवक पहुंचे और ताबड़तोड़ दो बम फेंके, जिसमें सुजीत कुमार पांडे जख्मी हो गया. इसके बाद बम फेंकने वाले बदमाश छात्रावास की गेट की ओर भाग गये. सुजीत कुमार पांडे मूल रूप से रोहतास के भलूनिधाम के रहने वाले धर्मेंद्र पांडेय का बेटा है. यह बीएन कॉलेज में इतिहास ऑनर्स के पार्ट टू का छात्र है.
पूरे कॉरिडोर में बिखरा पड़ा था खून व बम की कांटी
पूरे काॅरिडोर में छात्र का खून बिखरा पड़ा था. बम के अंदर से निकली कांटी पूरे काॅरिडोर में बिखरे पड़े थे. बमबाजी की घटना क्लास रूम नंबर तीन के सामने हुई. छात्र का चश्मा गिरा था और उसके चप्पल भी वहीं थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बीएन कॉलेज छात्रावास में हुई छापेमारी
घटना के बाद पीरबहोर थाने की पुलिस ने बीएन कॉलेज छात्रावास में छापेमारी की. लेकिन, सभी अपने-अपने कमरे बंद कर फरार थे. सोमवार की रात भी बीएन कॉलेज छात्रावास में पुलिस ने छापेमारी की थी. घटना को अंजाम देने का आरोप बीएन कॉलेज छात्रावास में रहने वाले असामाजिक तत्वों पर है.
आपसी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि फिलहाल घायल छात्र से बात नहीं हो पायी है. यह घटना कॉलेज के आपसी विवाद का परिणाम है. जानकारी ली जा रही है. सोमवार की रात भी बीएन कॉलेज छात्रावास में छापेमारी की गयी थी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका
छात्रों ने प्राचार्य पर लगाया सुरक्षा में कोताही करने का आरोप
छात्रों ने प्राचार्य पर सुरक्षा में कोताही करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि शुक्रवार को मारपीट हुई थी लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण कॉलेज में हमेशा मारपीट की घटना होती है, जबकि प्राचार्य डॉ राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि किसी भी घटना के होने के बाद पुलिस को सूचित कर दिया जाता है.
मारपीट की भी जानकारी पुलिस को दे दी गयी थी. इधर, काफी गर्मी होने के कारण एक महिला सिपाही बेसुध होकर गिर पड़ी और उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में राशन कार्ड के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर, शुरू हुई डिजिटल सेवा, यहां देखें पूरा प्रोसेस
प्राचार्य से आर्थिक मदद लेने से परिजनों ने किया इन्कार
घटनास्थल की जांच एफएसएल ने भी की. इस दौरान सुतरी व कांटी को जांच के लिए एफएसएल अपने साथ ले गयी है. दूसरी ओर, प्राचार्य डॉ राजकिशोर प्रसाद घायल छात्र से मिलने के लिए पीएमसीएच गये और 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद करने की कोशिश की. लेकिन, परिजनों ने पैसे नहीं लिये.
मुंह में गमछा लगा कर घूम रहे थे बदमाश
बदमाश छात्र मुंह में गमछा लगा कर कॉलेज परिसर में घूमते हुए दिखे हैं. यह बात पुलिस की जांच में सामने आयी है. साथ ही इस बात की जानकारी अन्य छात्रों ने भी प्राचार्य को दी थी. उन बदमाशों ने एक छात्र के साथ मंगलवार की सुबह भी मारपीट की थी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान