पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के पूर्वी गोला रोड के रामदेव रेसिडेसी अपार्टमेंट के पास शनिवार को सुबह बुडको द्वारा नाला खुदाई के दौरान गेल इंडिया की गैस पाइपलाइन लीक होने से इलाके में दहशत फैल गई. जिससे अपार्टमेंट के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
नाले की खुदाई के दौरान हुई चूक
अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि बुडको द्वारा जेसीबी मशीन से नाला खुदाई के दौरान गेल इंडिया के गैस पाइप लाइन फट गया. जिससे लोगों अपने फ्लैट से बाहर निकल कर स्थानीय अग्निशमन विभाग व पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची गेल इंडिया कर्मियो ने काफी मशक्कत के बाद लिकेज पाइप लाइन का मरम्मत कार्य किया गया.
ALSO READ: बिहार के नवगछिया में आधी रात को एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात के सीने में उतारी गोली
गैस पाइप कटने से लीकेज, लोग घरों से बाहर निकले
बताया जाता है कि बुडको द्वारा पूर्वी गोला रोड स्थित रामदेव रेसीडेंसी अपार्टमेंट के चारदीवारी के आगे जेसीबी मशीन से नाला निर्माण कार्य को लेकर सड़क किनारे खुदाई करने के दौरान गेल इंडिया मेन गैस पाइप लाइन से अपार्टमेंट में गए गैस पाइप कट जाने से गैस लिकेज होने लगी. जिससे गैस का रिसाव शुरू हो गया. गैस के रिसाव की खबर मिलते ही अपार्टमेंट व स्थानीय लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
दमकल की गाड़ियां पहुंची, लीकेज सही किया गया
सूचना पर अग्निशमन विभाग के एक बड़ा और दो छोटा दमकल गाड़ी पहुंची और गेल इंडिया कर्मियो भी पहुंचे. लिकेज पाइप को मरम्मत कार्य कर ठीक किया गया है. पार्षद राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बुडको द्वारा नाला निर्माण कार्य को लेकर सड़क खुदाई करने के दौरान गैस पाइप कट गया है. बुडको द्वारा नाला निर्माण कार्य भी सही तरीके से नही किया जा रहा है. पुलिस अधिकारी डी एन राय ने बताया कि गैस पाइप लाइन लिकेज हो गया था. जिसका मरम्मत कार्य किया गया है.
(दानापुर से संजय कुमार की रिपोर्ट)
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान