Bihar: ‘गांधी परिवार चाहता है कोई और पीएम या वित्त मंत्री ने बने’, बिहार डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर बोला करारा हमला

Bihar Deputy CM: बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रियंका गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने बजट 2025 को खराब बताया था. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार यह बर्दाश्त नहीं कर सकता है कि देश की गद्दी पर कोई और बैठे.

By Paritosh Shahi | February 12, 2025 4:22 PM
an image

Bihar Deputy CM: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में नहीं रहने की उनके नेताओं में पीड़ा झलकती है. गांधी परिवार चाहता है क‍ि इस देश में कोई दूसरा प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री न बने. उप मुख्यमंत्री चौधरी पटना में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित विकास मित्रों के क्षमता वर्धन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. पत्रकारों ने जब कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के वित्त मंत्री को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर पूछा, तो सम्राट चौधरी ने कहा कि गांधी परिवार को यह जानना चाहिए कि देश में अब लोकतंत्र है. लोकतंत्र में जनता तय करती है कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री कौन होगा. गांधी पर‍िवार को लगता है कि देश में आज भी राजशाही है. आज उनका परिवार सत्ता में नहीं है, तो उनका दुख झलकता है.

प्रियंका गांधी ने वित्त मंत्री पर साधा था निशाना

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 2025-26 के आम बजट पर उनके जवाब को लेकर मंगलवार को कहा था कि मुझे नहीं पता कि वह किस ग्रह पर रह रही हैं. वह कह रही हैं कि कोई महंगाई नहीं है, बेरोजगारी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार ने हर चीज पर जीएसटी लगा रखी है. सब कुछ महंगा है. बच्चों की स्कूली ड्रेस, मोजे, जूते, साड़ी, बिंदी और कॉपी-किताबों पर जीएसटी लगा दी है. पेट्रोल-डीजल महंगा है. देश में हर तरफ महंगाई है. संसद में बजट पर भाषण हुआ, लेकिन ‘महंगाई’ पर कोई चर्चा नहीं हुई. महंगाई कैसे कम होगी, इस पर सरकार की तरफ से एक शब्द नहीं बोला गया. जनता की हालत से सरकार को कोई मतलब ही नहीं है.

बैंक जरूरत के हिसाब से नहीं दे रहा ऋण

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ज्ञान भवन में नाबार्ड की ओर से आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार में कहा कि बिहार में बैंक जरूरत के हिसाब से ऋण नहीं दे रहे हैं.राज्य को आगे बढ़ाने के लिए ऋण की गति को आगे बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सिर्फ हर क्षेत्र में आगे बढ़ने से काम नही चलेगा बल्कि हमें तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है. इस मौके पर नाबार्ड की ओर से स्टेट फोकस पेपर जारी किया गया. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के प्राथमिक क्षेत्र में 2 लाख 65 हजार करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Pawan Singh: पवन सिंह की पत्नी थाम सकती हैं इस पार्टी का दामन, आनंद मोहन से मुलाकात के बाद राजनितिक हलचल तेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version