दानापुर. रूपसपुर पुलिस ने बंद घर का ताला तोड़कर सामान चुराने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर सोनू नुरूदीनगंज पटना सिटी व सुमित कुमार उर्फ छोटका लोहा का पुल मेंहदीगंज पटना निवासी है. गिरफ्तार चोरों के पास से एक बाइक, एक टीवी, दो इन्वर्टर, एक मोबाइल, चांदी का जेवरात बरामद किया गया है. सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि 20 मई को रूपसपुर थाने के आइएएस कॉलोनी स्थित मुरलीधर वाटिका के फ्लैट संख्या 202 निवासी आशुतोष कुमार के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सिटी एसपी ने बताया कि एक टीम गठित की गयी थी. टीम ने वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान से संलिप्त गिरोह के दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर चोरी की एक बाइक, एक टीवी, दो इन्वर्टर, एक मोबाइल, चांदी का जेवरात बरामद किया गया है.साइबर फ्रॉड करने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन गिरफ्तार आरा. साइबर थाना पुलिस की टीम ने साइबर फ्रॉड करने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. तीनों की गिरफ्तारी सोमवार को पटना इलाके से की गयी. उनके पास से पांच मोबाइल, एक वाई-फाई राउटर, एक डीवीआर, 13 चेकबुक, एक पावर बैंक, सात एटीएम कार्ड, तीन स्कैनर, दो पर्श, तीन पासबुक, आठ मोहर एवं विभिन्न संस्थाओं से संबंधित कागजात बरामद हुआ. इसकी जानकारी पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष स्नेह सेतु ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. गिरफ्तार अपराधियों में आरा नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मुहल्ला निवासी सौरभ कुमार, उसी थाना क्षेत्र के बेगमपुर मुहल्ला निवासी अभय कुमार व पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के मढ़ियापुर गांव निवासी अमन कुमार है.
संबंधित खबर
और खबरें