दानापुर में गंगा व पुनपुन नदी खतरे के निशान से ऊपर
patna news: दानापुर. पिछले तीन दिनों में गंगा के जलस्तर में सवा तीन फुट की वृद्धि हुई है. शनिवार को देर शाम गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
By VIPIN PRAKASH YADAV | July 20, 2025 12:51 AM
दानापुर. पिछले तीन दिनों में गंगा के जलस्तर में सवा तीन फुट की वृद्धि हुई है. शनिवार को देर शाम गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. दियारा क्षेत्र के निचले और तटवर्तीय इलाका जलमग्न हो गया है. सैकड़ों बीघे में लगी फसल डूब गयी है. दियारे की सात पंचायतों के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं. दर्जनों स्कूलों में पानी घुस गया है. एक से दो फुट गंगा के जलस्तर बढ़ने से पूरे दियारा जल मग्न हो जायेगा. इधर, पुनपुन नदी खतरे के निशान से 56 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. वहीं प्रति घंटा नदी के जलस्तर में एक सेंटी मीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है.
पुनपुन में निर्माणाधीन सस्पेंशन ब्रिज का सपोटिंग एंगल बहा
मसौढ़ी. पुनपुन नदी का जलस्तर अचानक शुक्रवार से बढ़ने लगा. इस बीच शुक्रवार रात पुनपुन नदी में निर्माण सस्पेंशन ब्रिज का नदी में लगा सपोटिंग एंगल कुछ जगहों को छोड़कर बह गया. जिससे निर्माण कार्य फिलहाल बंद हो गया. केन्द्रीय जल आयोग के स्थानीय कर्मी जलालुउद्धीन ने बताया कि जिस प्रकार नदी का जलस्तर बढ़ रहा है उससे यह संभावना बन रही है कि नदी के तटबंध पर दबाव बढ़ गया है और प्रखंड के निचले हिस्से में नदी का पानी ओवरफ्लो होकर निचले इलाकों में न फैल जाये. इधर स्थानीय प्रशासन पटना बचाओ सुरक्षा बांध पर गश्त तेज कर दी है और समय समय पर सुरक्षा बांध का जायजा टीम के द्वारा लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.