गंगा देवी कॉलेज : संस्थापक की प्रतिमा का हुआ अनावरण

गंगा देवी महिला कॉलेज में संस्थापक सचिव स्व शिवनंदन प्रसाद की मार्बल प्रतिमा का अनावरण किया गया

By JUHI SMITA | July 21, 2025 8:21 PM
an image

संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में संस्थापक सचिव स्व शिवनंदन प्रसाद की मार्बल प्रतिमा का अनावरण किया गया. कॉलेज में स्थापित सौर पैनल का भी उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर बिहार विवि सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो गिरीश कुमार, पटना विवि के वीसी प्रो अजय कुमार सिंह,पीपीयू के वीसी प्रो उपेंद्र सिंह, पीपीयू के प्रो वीसी प्रो गणेश महतो मौजूद थे. कॉलेज की प्राचार्या प्रो रीमझीम शील ने कॉलेज के इतिहास से सभी को रूबरू करवाया साथ ही छात्राओं को मिल रही सुविधाओं पर जानकारी दी. प्रो गिरीश कुमार ने बिहार सरकार की ओर से उच्च शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि व्यक्ति से महत्वपूर्ण संस्था होती है. प्रो उपेंद्र सिंह ने शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों से अपनी जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित रहने की बात कही ताकि बिहार को सशक्त राज्य बनाया जा सके. मंच संचालन डॉ वंदना और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सजला शिल्पी ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version