पटना की तरह भागलपुर ,मुंगेर में भी बनेगा गंगा पथ, खर्च होंगे 9969.63 करोड़ – सम्राट चौधरी

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राजधानी पटना की तर्ज पर गंगा किनारे बसे अन्य शहरों में भी गंगा पथ के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गयी है.

By DURGESH KUMAR | July 16, 2025 12:43 AM
an image

संवाददाता,पटना उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राजधानी पटना की तर्ज पर गंगा किनारे बसे अन्य शहरों में भी गंगा पथ के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गयी है. श्री चौधरी ने कहा कि मुंगेर से सबौर के बीच 82.80 किलोमीटर लंबे गंगा पथ परियोजना को स्वीकृति दी गयी है. इस परियोजना पर कुल 9969.63 करोड़ रुपये की लागत आएगी। गंगा पथ परियोजना को दो हिस्सों में लागू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुंगेर (सफियाबाद) से बरियारपुर, घोरघट होते हुए सुल्तानगंज तक 42 किलोमीटर लंबे गंगा पथ को हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर बनाया जायेगा. इस खंड पर कुल 5119करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. श्री चौधरी ने बताया कि सुल्तानगंज से भागलपुर होते हुए सबौर तक 40.80 किलोमीटर लंबी गंगा पथ परियोजना को भी इसी मॉडल पर बनाया जायेगा. इस खंड पर अनुमानित लागत 4849 करोड़ रुपये है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि गंगा पथ के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि यह मार्ग यात्रियों को एक नैसर्गिक सौंदर्यपूर्ण यात्रा का अनुभव भी करायेगा.इससे पर्यटन और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए लगातार काम कर रही है. 2005 की तुलना में आज बिहार में सड़कों का एक विशाल नेटवर्क विकसित हुआ है. इसी कड़ी में मुंगेर से सबौर के बीच 82.80 किलोमीटर लंबे गंगा पथ परियोजना को स्वीकृति दी गयी .

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version