बिहार के 24 जिलों में मिलेगा लंबे समय तक राहत देने वाला गर्भनिरोधक, अब रोजाना की झंझट खत्म

बिहार सरकार ने राज्य के 24 जिलों में दो प्रकार के नये गर्भनिरोधकों की शुरुआत करने का फैसला लिया है. अब महिलाओं को परिवार नियोजन के लिए दीर्घकालिक राहत मिलेगी.

By Radheshyam Kushwaha | June 30, 2025 10:26 PM
an image

शशिभूषण कुंवर/ Garbhnirodhak: बिहार की महिलाएं अब लंबे समय तक असरदार गर्भनिरोधकों की सुविधा से लाभान्वित होंगी. इसके लिए महिलाओं को अब परिवार नियोजन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सरकार ने राज्य के 24 जिलों में दो प्रकार के नये गर्भनिरोधकों की शुरुआत करने का फैसला लिया है. राज्य सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सफल परीक्षण के बाद 13 जिलों में ‘एमपीए सबक्यूटेनियस’ और 11 जिलों में ‘सबडर्मल इंप्लांट’ की सेवा शुरू करने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए जरूरी तैयारी कर ली गयी है और जिलों को परिवार नियोजन सामग्री भेजी जा रही है.

11 जिलों में सबडर्मल इंप्लांट की शुरुआत

एमपीए सबक्यूटेनियस को जिन 13 जिलों में प्रयोग में लाया जायेगा उनमें औरंगाबाद, बेगूसराय, बक्सर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल, वैशाली और शेखपुरा जिले शामिल हैं, जबकि सबडर्मल इंप्लांट सेवा जिन 11 जिलों में दी उनमें अररिया, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, सहरसा, सारण और पश्चिम चंपारण जिले शामिल हैं. एम्स पटना की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा इंदिरा प्रसाद ने बताया कि महिलाएं आज ऐसे गर्भनिरोधकों की मांग करती हैं जो बिना रोजाना की झंझट के लंबे समय तक कारगर हों.

महिलाओं को दीर्घकालिक राहत

एमपीए सबक्यूटेनियस और सबडर्मल इंप्लांट ऐसी ही सुविधाएं हैं, जो महिलाओं को दीर्घकालिक राहत देते हैं. सबडर्मल इंप्लांट माचिस की तिली जैसी छोटी छड़ होती है जिसे त्वचा के नीचे लगाया जाता है, वहीं एमपीए सबक्यूटेनियस एक प्री-लोडेड सूई है जो कम चुभती है. दोनों ही सुरक्षित और प्रभावशाली गर्भनिरोधक विकल्प हैं. सबडर्मल इंप्लांट माचिस की तिली जैसी छोटी छड़ होती है जिसे त्वचा के नीचे लगाया जाता है वहीं एमपीए सबक्यूटेनियस एक प्री-लोडेड सूई है जो कम चुभती है. दोनों ही सुरक्षित और प्रभावशाली गर्भनिरोधक विकल्प हैं. एमपीए सबक्यूटेनियस का इस्तेमाल शेखपुरा और मुंगेर में जबकि सबडर्मल इंप्लांट की शुरुआत पटना और भागलपुर में की गयी थी.

Also Read: बिहार में डीजे-आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के नाच पर कानून का डंडा, मालिक और आयोजक को होगी जेल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version