पटना में गैस लीक से घर में लगी भीषण आग, छह लोग गंभीर रूप से झुलसे
Bihar News: पटना के सबलपुर इलाके में गैस लीक होने से एक घर में भीषण आग लग गई, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा खाना बनाते समय हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
By Anshuman Parashar | February 28, 2025 2:00 PM
Bihar News: राजधानी पटना के सबलपुर इलाके में शुक्रवार को एक घर में गैस लीक होने से भयानक आग लग गई. इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. झुलसे सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
खाना बनाते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था. अचानक आग पकड़ने से घर में अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और वहां मौजूद छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया. हालांकि तब तक घर में रखा सामान जलकर राख हो चुका था.
घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि गैस लीक कैसे हुई और सुरक्षा के क्या इंतजाम थे. प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि गैस सिलेंडर के उपयोग में सतर्कता बरतें ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.