गैस वेंडर की हत्या के विरोध में माले नेताओं के नेतृत्व में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

माले राज्य स्थायी समिति सदस्य व ट्रेड यूनियन ऐक्टू नेता तथा कंकड़बाग के स्थानीय नागरिक रणविजय कुमार ने डबल इंजन वाली भाजपा-जदयू के सरकार में चुनाव पूर्व राज्य में भय का माहौल बनाने का गम्भीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जंगल राज का भय दिखाने वाली भाजपा-जदयू राज में कंकड़बाग और बिहार की जनता डबल इंजन सरकार जंगल राज के माहौल में गुजारा करने को अभिशप्त है.

By Ravi Ranjan | April 4, 2024 11:04 PM
an image
  • कंकड़बाग में दिनदहाड़े अनामिका गैस एजेंसी के वेंडर रंजीत राम की गोली मारकर हत्या.
  • हत्या के विरोध लोगों का विरोध प्रदर्शन
  • कंकड़बाग में बढ़ते अपराध के खिलाफ माले नेताओं के नेतृत्व में लोगों ने घण्टों किया सड़क जाम
    • विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने लगाये सरकार व प्रसाशन विरोधी नारे
  • जिला प्रशासन ने किया हस्तक्षेप और प्रदर्शनकारियों से की बात
  • प्रशासन द्वारा 20 हजार नकद,अनामिका गैस एजेंसी मालिक द्वारा 10 हजार नकद व एक लाख मुआवजा देने की घोषणा बाद समाप्त हुआ जाम
  • भाकपा माले नेता रणविजय कुमार ने लगाया आरोप, डबल इंजन एनडीए की सरकार में चुनाव पूर्व राज्य में बनाया जा रहा भय का माहौल
  • माले नेता ने कहा- कंकड़बाग में दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा आपराध की लगातार दूसरी घटना,बीते कल ही पीएनबी के सेवानिवृत्त मैनेजर के घर से दस लाख की भीषण डकैती
  • राजधानी पटना के कंकड़बाग में अनामिका गैस एजेंसी में गैस वेंडर के रूप मे कार्यरात रणजीत राम (40 वर्ष) की आज दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना कंकड़बाग के स्लम मोहल्ला पार्क के निकट सुबह करीब 9 बजे की है. बीते कल ही पीएनबी के सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर जितेंद्र नाथ सहाय के घर हाउसिंग कॉलोनी ए -114 से सुबह 8 बजे ही 2 लाख नकदी समेत करीब 8 लाख की भीषण डकैती को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया था. कंकड़बाग में अपराध की लगातार इस दूसरी घटना से इलाके में जैसे सनसनी फ़ाइल गई है और लोगों मे अब दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.

    माले नेताओं के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम

    इसके बाद माले राज्य स्थायी समिति सदस्य सह ट्रेड यूनियन ऐक्टू नेता रणविजय कुमार व अन्य माले नेताओं ,माले पटना नगर कमिटी सदस्य सह कंकड़बाग एरिया सचिव पन्नालाल सिंह, वार्ड 32 माले नेता राज कुमार, रविन्द्र चन्द्रवंशी, कंकड़बाग सब्जी मंडी माले नेता बबलू साहनी, प्रताप चन्द्रवंशी आदि के नेतृत्व में मृतक रणजीत राम का शव कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड पर रखकर सैंकडो की संख्या में स्थानीय लोगों व मृतक के परिजन ने टेम्पो स्टैंड चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और 11 बजे से ढाई बजे तक जाम रखा और हत्यारों को गिरफ्तार करने, 10 लाख मुआवजा देने के मांग के समर्थन में नारे लगाए. साथ ही कंकड़बाग में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, बढ़ते अपराध के लिए सरकार तथा प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर भाजपा- नीतीश सरकार विरोधी नारेबाजी भी की. इस पूरे घटनाक्रम में वार्ड 34 के नगर निगम पार्षद कुमार संजीत उर्फ बबलू सिन्हा ,स्थानीय दिलीप मिश्रा सहित अन्य सैंकडो स्थानीय गणमान्य नागरिक इस घटना के विरोध में हुए आंदोलन में शामिल रहे.

    मृतक के परिजन को 1 लाख और 20 हजार का मुआवजा

    इस बीच माले सह ऐक्टू नेता रणविजय कुमार, कंकड़बाग थाना अध्यक्ष ,वार्ड 34 पटना नगर निगम पार्षद कुमार संजीत उर्फ बबलू सिन्हा, स्थानीय दिलीप मिश्रा ,माले नेता पन्नालाल सिंह,राज कुमार की उपस्थिति में अनामिका गैस एजेंसी मालिक ने एक लाख रुपया व मृतक के एक परिजन को काम देने की घोषणा की. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा 20 हजार नकद राशि मृतक रणजीत की पत्नी बेबी देवी को पटना सदर प्रखंड कार्यालय के नाजिर द्वारा दिए जाने के बाद टेम्पो स्टैंड से जाम करीब ढाई बजे समाप्त किया गया. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्बुलेंस से पीएमसीएच ले जाया गया.

    डबल इंजन की सरकार है अभिशप्त : माले

    इस बीच माले राज्य स्थायी समिति सदस्य व ट्रेड यूनियन ऐक्टू नेता तथा कंकड़बाग के स्थानीय नागरिक रणविजय कुमार ने डबल इंजन वाली भाजपा-जदयू के सरकार में चुनाव पूर्व राज्य में भय का माहौल बनाने का गम्भीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जंगल राज का भय दिखाने वाली भाजपा-जदयू राज में कंकड़बाग और बिहार की जनता डबल इंजन सरकार जंगल राज के माहौल में गुजारा करने को अभिशप्त है. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में नजर आए गैस वेंडर रंजीत राम के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है अन्यथा व्यापक आन्दोलन की चेतावनी दी है.

    क्या हुआ था आज

    कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड से सटे पश्चिम बगल स्लम फ्लैट पार्क के पास आज सुबह करीब 9 बजे मोटरसाइकिल सवार 2 अपराधियों ने उस वक्त वेंडर रणजीत राम के सिर में गोली मार दी जब वे ठेला से घर घर गैस सिलिंडर वितरण के लिए जा रहे थे. मोटरसाइकिल पर सवार बेखौफ अपराधियों ने मोटरसाइकिल को बिना रोके हीं रणजीत राम की सिर में गोली मारे और हथियार लहराकर भाग निकले. गोली लगते हीं रणजीत राम की मौके पर हीं मौत हो गयी.

    ये भी पढ़ें: पटना में दिनदहाड़े हत्या, गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने जा रहे वेंडर को मारी गोली, इलाके में दहशत

    संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version