मसौढ़ी. रविवार को पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे समपार फाटक के पास जाम रहने से समपार फाटक नहीं गिर सका और करीब 14 मिनट तक 63245 अप सवारी गाड़ी तारेगना स्टेशन पर ही खड़ी रही. गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद की उदासीनता के कारण शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. शायद ही कोई ऐसा दिन रहा हो जिस दिन शहर में व्याप्त जाम से शहरवासियों को दो चार नहीं होना पड़ा हो. इससे अक्सर तारेगना रेलवे समपार फाटक के पास भी जाम की स्थिति व्याप्त हो जाती है और समपार फाटक नहीं गिर पाने से ट्रेनों का परिचालन बाधित होता है. रविवार की सुबह भी 63245 अप ट्रेन 9:09 मिनट पर तारेगना स्टेशन पहुंची. उस वक्त स्टेशन के दक्षिण स्थित रेलवे समपार फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार थी. और वाहन समपार फाटक से रेंगते हुए गुजर रहे थे. इस कारण रेलवे समपार फाटक नहीं गिर सका और ट्रेन को तारेगना स्टेशन पर ही रुकना पड़ा. बाद में किसी तरह समपार फाटक के पास से जाम हटाया गया. उसके बाद समपार फाटक गिर सका और करीब 14 मिनट बाद तारेगना स्टेशन से 63245 अप सवारी गाड़ी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकी. स्टेशन अधीक्षक धनंजय कुमार ने बताया कि समपार फाटक नहीं गिरने की वजह से 14 मिनट बाद 63245 अप को तारेगना से रवाना किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें