पटना. राज्यसभा में भाजपा के सदस्य डा भीम सिंह ने गया हवाई अड्डे का नाम गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किये जाने की मांग की. इसके लिखित उत्तर में नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने स्पष्ट किया कि बिहार के गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखने के संबंध में अब तक केंद्र सरकार को बिहार राज्य सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है. डाॅ भीम सिंह ने सदन में प्रश्न उठाते हुए कहा कि बोधगया, जहां यह हवाई अड्डा स्थित है, महात्मा बुद्ध की ज्ञान स्थली और विश्व का प्रमुख बौद्ध तीर्थ स्थल है.
संबंधित खबर
और खबरें