गिरिराज सिंह का बंगाल सरकार पर बड़ा आरोप, ममता बना रही घुसपैठियों का आधार कार्ड

Giriraj Attack on Mamta: गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. अगर उनसे नहीं संभल रहा है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

By Ashish Jha | August 20, 2024 2:19 PM
an image

Giriraj Attack on Mamta: पटना. केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने बंगाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. गिरिराज सिंह ने सीधा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि ममता बनर्जी बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों का आधार कार्ड बना रही हैं. ममता बनर्ती अगर आगे भी सीएम रहीं तो वह दिन दूर नहीं जब पश्चिम बंगाल दूसरा बांग्लादेश बन जाएगा.

संकट में है बंगाल का अस्तित्व

गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली में जो महिला मेड हैं वह बांग्लादेशी हैं. यहां आराम से घूम रही हैं और काम कर रही हैं. बांग्लादेश की बांग्ला भाषा में बात करती हैं. बंगाल में एक गहन जांच की जरूरत है. ममता बनर्जी वोट की लालच में अवैध घुसपैठियों को रेड कार्पेट दे रही हैं. ममता बनर्जी आज बंगाल के सारे अस्तित्व को खत्म कर रही हैं, इसलिए इस पर जांच होनी चाहिए.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

बंगाल ममता से नहीं संभल रहा तो दें इस्तीफा

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुराचार के बाद उसकी हत्या करने की घटना पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह बहुत ही अजीब है. मैं हैरान हूं. बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से खराब हो चुकी है. ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. कानून व्यवस्था और सत्ता उनके हाथ में है. अगर उनसे नहीं संभल रहा है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर उन्हें सत्ता से नहीं हटाया गया, तो पश्चिम बंगाल दूसरा बांग्लादेश बन जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version