बंगाल में बिहार के परीक्षार्थियों के साथ गुंडई का वीडियो वायरल, गिरिराज ने ममता को निशाने पर लिया

बिहार के परीक्षार्थियों के साथ बदसलूकी करके उन्हें बंगाल से भगाने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 26, 2024 3:59 PM
an image

बिहार के दो युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो सिलीगुड़ी का बताया जा रहा है. बिहार के दो परीक्षार्थियों के साथ पश्चिम बंगाल में बदसलूकी की गयी. वायरल वीडियो के मुताबिक, फिजिकल टेस्ट के लिए इन युवकों का सेंटर सिलीगुड़ी पड़ा था. जिसके लिए ये पहुंचे थे. एक कमरे में ठहरे इन परीक्षार्थियों को धमकाने कुछ स्थानीय लोग पहुंचे. दोनों युवकों को धमकाया गया और उनके साथ बदसलूकी की गयी. बिहार के छात्र बंगाल आकर क्यों परीक्षा दे रहे हैं, इसे मुद्दा बनाया. इसका वीडियो जब वायरल हुआ तो सियासत भी गरमा गयी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया.

गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को निशाने पर लिया

बिहार के परीक्षार्थियों से पश्चिम बंगाल में बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे मुद्दा बनाया. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है. जहां रोहंगिया और बांग्लादेशी घुसपैठियों मुसलमानों के लिए रेड कार्पेट बिछाकर रखती हैं लेकिन अपने ही देश के बिहार के बच्चे अगर वहां परीक्षा देने जा रहे हैं तो उनके साथ गुंडई कर रहे हैं. उन्हें मारपीट कर भगा रहे हैं. ये तेजस्वी यादव और राहुल गांधी भी देखें और बताएं कि ये बंगाल राष्ट्र है या भारत का ही एक अंग है.

ALSO READ: Bihar News: मधेपुरा में यूपी निवासी BPSC शिक्षिका ने की आत्महत्या, फ्लैट में फंदे से लटका मिला शव

बिहार के युवकों से बदसलूकी का वीडियो वायरल

गौरतलब है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक कमरे में बिहार के कुछ लड़के दिख रहे हैं. अचानक उसी कमरे में कुछ दबंग प्रवेश करते हैं जो बंग्ला बोलते दिख रहे हैं. इन दबंगों ने आराम कर रहे बिहार के युवकों को उठाया और उनसे पूछा कि वो बंग्ला जानते हैं या नहीं. जिसके बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि वो बिहार के रहने वाले हैं और फिजिकल टेस्ट देने यहां आए हैं. इस बात पर कमरे में घुसे दबंग भड़क गए.

युवकों के साथ दबंगों ने की हाथापाई

दबंगों ने इन परीक्षार्थियों से बदसलुकी शुरू कर दी. उनसे पूछने लगे कि वो भला बंगाल क्यों आए. जिसपर युवकों ने कहा कि उनका सेंटर सिलीगुड़ी पड़ा इसलिए वो आए. दबंगों ने उनसे कागजात मांगे. युवकों ने उन दबंगों की नीयत को भांपते हुए कागजात देने से इंकार कर दिया और एक युवक ने कहा कि उनके चाचा यहीं रहते हैं उन्हें कॉल करके बुला लेता हूं. जिसपर वो दबंग और भड़क गए. युवकों के साथ हाथापाई करते वो वीडियो में दिख रहे हैं. खुद को कभी आइबी तो कभी पुलिस बताते वो दिख रहे हैं और युवकों को थाना ले चलने की धमकी दे रहे हैं. जिसपर युवक तैयार हो जाता है कि उन्हें थाने लेकर चलें.

वायरल वीडियो पर गरमायी सियासत

दबंगों की गुंडई के आगे लाचार दिख रहे युवक उनके आदेश पर कान पकड़कर उठक-बैठक करते दिखे हैं. आगे से कभी परीक्षा देने बंगाल नहीं आएंगे ऐसा उनसे वादा करवाया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं है. लेकिन इसे लेकर सियासत गरमायी हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version