जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में हुई बढ़ोतरी पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- ‘बोया पेड़ बबूल का…’
Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नेता विपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और फारुक अब्दुल्ला पर जमकर निशाना है.
By Paritosh Shahi | October 29, 2024 3:10 PM
Giriraj Singh: भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सोमावार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में हुई बढ़ोतरी पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय. राहुल गांधी, फारूक अब्दुल्ला के साथ खड़े हैं, जो पाकिस्तान की बात करते हैं, तो अब राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि जब एलजी का जमाना था… तब हमले क्यों नहीं हो रहे थे. अब शुरू क्यों हो गए हैं.”
राहुल और प्रियंका को हिंदू दिखाई नहीं देते
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नेता विपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की राजनीति पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इन दोनों ही नेताओं को हिंदू दिखाई नहीं देते हैं. जहां उनका शासन होता है, वहां आमतौर पर इन दोनों ही नेताओं को कुछ और दिखाई देता है, जिसे मौजूदा राजनीतिक परिदश्य को ध्यान में रखते हुए किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता.
शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे के राजद में शामिल होने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू जी ने बिहार की जनता को अच्छा संदेश दिया है कि मैं 2006 के पहले वाला सब कुछ ठीक कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि दीपावली और छठ हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा पर्व है. सरकार को इस मौके पर सरकारी छुट्टी घोषित करनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग त्योहार की खुशी आपस में बांट सके.
दंगा कराना चाहते हैं तेजस्वी
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दंगा कोई और नहीं, बल्कि तेजस्वी यादव खुद ही कराना चाहते हैं. मेरी नियत तो साफ है. मैं तो सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि “बंटोगे तो कटोगो.” मैं शुरू से ही यह नारा दे रहा हूं और आगे भी यही देता रहूंगा. मैं हिंदुओं को एकजुट करने के मकसद से ही हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहा हूं, जिसे अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.