Giriraj Singh: “गंगा किनारे जाकर बालू-गोबर खाएं और प्रायश्चित करें…”, लालू यादव पर भड़के गिरिराज सिंह
Giriraj Singh: पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर अंबेडकर के अपमान और परिवारवाद को लेकर तीखा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा कि गंगा किनारे बालू-गोबर खाकर लालू यादव को प्रायश्चित करना चाहिए. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | June 16, 2025 2:11 PM
Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब लालू यादव का “असली चेहरा” सामने आ चुका है. अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर उन्होंने लालू से माफी मांगने की मांग की. गिरिराज सिंह ने आगे कहा, “आपने अंबेडकर को अपमानित किया, पैर के नीचे कुचला. इसके लिए देश के दलितों से माफी मांगनी होगी. प्रायश्चित करना होगा. गंगा किनारे जाकर बालू और गोबर खाकर अपने पाप का प्रायश्चित करें. अगर हिंदू धर्म में आस्था नहीं है, तो फुलवारी शरीफ चले जाएं.”
परिवारवाद को लेकर भी साधा निशाना
गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने आरजेडी में परिवारवाद को लेकर भी जोरदार हमला बोला. कहा, “लालू यादव ने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया, बेटियों को सांसद, बेटों को डिप्टी सीएम बना दिया. अब वही लालू परिवार आज दूसरों पर परिवारवाद का आरोप लगा रहा है. चोर अब चोरी के खिलाफ बोल रहा है.” उनका सीधा इशारा तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर था, जिसमें उन्होंने नीतीश सरकार पर आयोगों में नेताओं के रिश्तेदारों को शामिल करने का आरोप लगाया था.
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा था निशाना
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाल ही में नीतीश सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि विभिन्न आयोगों और बोर्डों में सत्ता पक्ष के नेताओं के करीबी और परिजन नियुक्त किए जा रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था, “नीतीश जी बिहार में अब एक ‘जमाई आयोग’ भी बना दें.” तेजस्वी ने यह भी कहा था कि जिन लोगों ने उन पर परिवारवाद का आरोप लगाया, वे खुद अपने प्रियजनों को सरकारी पदों से नवाज रहे हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.