बिहार के पश्चिम चंपारण अंतर्गत बगहा में अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंचना प्रेमिका को महंगा पड़ गया. उसके घर वालों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वो लड़की का पीछा करके उसके प्रेमी के घर पहुंच गए. वहां जब उन्हें लड़की मिली तो उसे बेरहमी से पीटा. पिटाई से लड़की की हालत ऐसी नाजुक हो गयी कि उसे बेतिया हायर सेंटर रेफर करना पड़ गया. युवती ने अपने परिजनों पर केस दर्ज कराया है. भैरोगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की यह घटना है.
प्रेमी के घर पहुंची थी प्रेमिका, परिजनों ने पीटा
भैरोगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती अपने प्रेमी से मिलने रात में उसके घर पहुंच गयी. इसकी सूचना जब लड़की के घरवालों को मिली तो वो भी रात में उस लड़के के घर आ धमके. लड़की के परिजनों ने प्रेमी और प्रेमिका दोनों की पिटाई वहीं शुरू कर दी. इसकी सूचना किसी ने थाने को दे दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.
ALSO READ: पटना में जब जिंदा हुई ‘लाश’! हाथ-पांव हिलाकर मुंह खोलने लगा युवक, अंतिम संस्कार में जुटे परिजन भी डरे
प्रेमिका की हालत गंभीर, बेतिया रेफर किया
भैरोगंज थाने की पुलिस ने घायल प्रेमिका और प्रेमी को रात में ही इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद प्रेमिका की स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. बताया जाता है कि युवक-युवती का घर आसपास ही है. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. घटना की रात युवती अपने 20 वर्षीय प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गयी थी. जिसके बाद यह बवाल हुआ.
युवती ने अपने घरवालों पर केस दर्ज कराया
घटना की सूचना पर पहुंचे भैरोगंज थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम एक्शन में आयी और घायल युवक और युवती को अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी युवती का बयान दर्ज करा लिया गया है. युवती ने अपने परिजन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जिसके आधार पर आरोपियों पर केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.