संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में जहां एक ओर दिशा क्लब की ओर से छात्राओं को नेट की तैयारी करायी जा रही है. वहीं इस साल से क्लब की ओर से छात्राओं को सिविल सर्विसेस के लिए तैयारी करवायी जायेगी. इस पहल की शुरुआत इसलिए हो रही है क्योंकि नैक की टीम जब कॉलेज आयी थी तो उनकी ओर से सुझाव दिया गया था, जिसके बाद कॉलेज ने इसके लिए टीचर्स के साथ मीटिंग की. मीटिंग के बाद तैयारी कराने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सभी विषयों की छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा इसी महीने ली गयी है. इसमें कुल 351 छात्राओं ने भाग लिया है. कुल 100 सीटों के लिए छात्राओं का चयन उनके रैंक के अनुसार किया गया है. एक छात्रा को सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप मिली जबकि टॉप 50 छात्राओं को 15 प्रतिशत का स्कॉलरशिप प्रदान किया जायेगा. क्लब की अध्यक्ष अमृता प्रकाश ने बताया कि यह तैयारी दो साल की होगी जिसकी कक्षाएं दो घंटे की होगी. वहीं छात्राओं को इसके लिए कुछ राशि देनी होगी जिसे जल्द तय किया जायेगा. वहीं कोचिंग संस्थान एएलएस एकेडमी के साथ तैयारी करवाने को लेकर बात की जा रही है. मई में छात्राओं को नामांकन से पहले अभिभावकों और छात्राओं की काउंसेलिंग होगी. उम्मीद है की नये सत्र से इनकी कक्षाएं शुरू होगी.
संबंधित खबर
और खबरें