संवाददाता, पटना सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वेजफेड की समीक्षा की. हरित सब्जी संघ, पटना, तिरहुत सब्जी संघ, मोतिहारी, मिथिला सब्जी संघ, दरभंगा एवं मगध सब्जी संघ गया के पदाधिकारियों एवं अध्यक्षों के साथ कार्याें का ब्योरा लिया. समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा सभी संघों के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों को 200 पीवीसीएस में रिटेल आउटलेट बनाने के लिए पीवीसीएस से भूमि लीज प्रस्ताव प्राप्त करने का निर्देश दिया. जहां आधारभूत संरचना निर्माण की स्वीकृति मिली है, उसे एक महीने में पूर्ण करने की बात कही. प्याज भंडारण योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि शेष 49 पीवीसीएस से भूमि लीज का प्रस्ताव अप्राप्त है.
संबंधित खबर
और खबरें