बीएमपी की महिला पुलिसकर्मी के गले से सोने की चेन खींची और चलती ट्रेन से कूद कर फरार

बीएमपी पांच में तैनात महिला पुलिसकर्मी दीपा रानी के गले से सोने की चेन को एक बदमाश ने खींच लिया और चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया

By KUMAR PRABHAT | March 28, 2025 1:06 AM
feature

संवाददाता, पटना बीएमपी पांच में तैनात महिला पुलिसकर्मी दीपा रानी के गले से सोने की चेन को एक बदमाश ने खींच लिया और चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया. यह घटना 25 मार्च को पटना जंक्शन पर पटना-बरौनी पैसेजर ट्रेन में घटित हुई. महिला मूल रूप से मुंगेर के जमालपुर की रहने वाली है और बीएमपी पांच में तैनात है. वह 25 मार्च को हनुमान मंदिर व इस्कॉन मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचीं. जहां वह अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए पटना-बरौनी एक्सप्रेस के महिला बोगी में सवार हो गयीं. ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी और इसी समय 21 वर्षीय एक युवक उनके पास पहुंचा और गले से सोने की चेन को खींच कर चलती ट्रेन से कूद कर भाग गया. सोने की चेन का वजन करीब 10 ग्राम था. इस संबंध में दीप रानी के बयान के आधार पर पटना जंक्शन जीआरपी में 27 मार्च को केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर, भीड़-भाड़ का फायदा उठा कर बदमाशों ने राज्यरानी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान सहरसा के सौर बाजार निवासी आनंद राज के पॉकेट से मोबाइल फोन गायब कर दिया. ट्रेन से जब वे सहरसा पहुंचे तो वहां की जीआरपी को मामले की जानकारी दी. वहां से आवेदन पटना जंक्शन पहुंचा और फिर केस दर्ज कर रेल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version