ऑटो सवार दो यात्री से सोने की चेन झपटी

patna news: पटना सिटी. ऑटो सवार को शिकार बनाते हुए बदमाशों ने दो लोगों की सोने की चेन लूट ली. पीड़ितों ने अगमकुआं थाना में शिकायत दर्ज करायी है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 23, 2025 12:19 AM
feature

पटना सिटी. ऑटो सवार को शिकार बनाते हुए बदमाशों ने दो लोगों की सोने की चेन लूट ली. पीड़ितों ने अगमकुआं थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पत्रकार नगर थाना के कंकड़बाग पीआइटी काॅलोनी निवासी अजय यादव ने पुलिस को बताया कि 20 जून की सुबह छपरा जिले के गांव मशरक से पटना आने के क्रम में अगमकुआं उपरि सेतु से राजेन्द्र नगर टर्मिनल के लिए ऑटो पर बैठे. उसमें पहले से दो यात्री सवार थे. जैसे ही ऑटो कुम्हरार बापू परीक्षा सभागार के पास पहुंचा. तभी बदमाश गले से सोने की चेन छीन कर भागने लगा, शोर मचाने पर चालक ऑटो को तेजी से वहां से भगा दिया. पीड़ित का कहना है कि बदमाशों ने पिस्टल दिखा कर घटना को अंजाम दिया. पश्चिम बंगाल के वर्धमान दुर्गापुर स्थित डीवीसी काॅलोनी निवासी मतिया मिल्लक ने अगमकुआं थाना पुलिस को बताया है कि 20 जून को लगभग राजेंद्रनगर टर्मिनल से अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पूजा करने पति लक्ष्मी मल्लिक के साथ ऑटो से जा रही थी. ऑटो चालक ने उसे अगमकुआं पुल के समीप उतार दिया. वहां से दूसरे ऑटो पर बैठे कुछ दूर जाने के बाद कहा कि पुलिस की चेकिंग है, पति को उतार दिया. जबकि वो ऑटो में बैठी रही. कुछ दूर बाद जब वो ऑटो से उतरी तो देखा कि गले में सोने की चेन गायब है. महिला का कहना है कि ऑटो में सवार बगल में बैठा व्यक्ति गले से सोने की चेन झपटा है. दोनों चेन की कीमत लगभग दो लाख रुपये है.

अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने में पकड़ाया

पटना सिटी. खाजेकलां थाना पुलिस ने अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपित रानीपुर अड्डा निवासी 40 वर्षीय दिलीप दास को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल और पेन ड्राइव भी जब्त किया है. जब्त मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो मिलने की बात पुलिस कह रही है. पुलिस ने बताया कि सूई की मस्जिद निवासी दीपक कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें आरोपित लोगों की अश्लील वीडियो बना कर उसे भेजता और और ब्लैकमेल करता था. आवेदक का भी आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था. नून के चौराहा के पास जब उसे पकड़ा गया, तो खुलासा हुआ. पुलिस मामले में आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेजा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version