Patna News: पटना में चेन स्नैचिंग की 20 घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के आधा दर्जन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो बाइक, कैश, गलाया हुआ सोना और चार मोबाइल बरामद हुए हैं.
18 से 20 साल के बीच है उम्र
ये शातिर 18 से 20 साल उम्र के लड़के हैं और पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया कि ये अपनी मौज-मस्ती के लिए चेन झपटकर लाते थे. 27 मई को इस गिरोह के बदमाशों ने दो महिलाओं के गले से सोने की चेन झपट ली थी और फरार हो गए थे. पूछताछ में अब कई और शातिर के नाम सामने आए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
#BiharPolice की बड़ी कार्रवाई-छिनतई गिरोह का पर्दाफाश !
— Bihar Police (@bihar_police) June 29, 2025
पटना पुलिस की त्वरित कार्रवाई में मात्र 12 घंटे के भीतर बाईपास थाना क्षेत्र में महिलाओं से गहना छीनने वाले गिरोह के सरगना नीतीश उर्फ प्रिंस उर्फ बॉस को वैशाली से गिरफ्तार करने के उपरांत (1/3)#BiharPolice pic.twitter.com/UCrANiNbCo
महीने में 20 लोगों के चेन छीने
पूर्वी पटना में लगातार चेन स्नैचिंग की घटनाओं को यह गिरोह अंजाम दे रहा था. बीते महीने में 20 लोगों के गले से इन बदमाशों ने सोने की चेन को छीना और भाग गए. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि गिरोह का सरगना राघोपुर का नीतीश उर्फ लेदहा उर्फ बॉस है. पुलिस ने नदी थाना क्षेत्र के अंजलि ज्वेलर्स में छापेमारी करके दुकानदार बाप-बेटे को भी गिरफ्तार किया है. चोरी का मोबाइल खरीदने वाले मनीष को भी फतुहा से गिरफ्तार किया है.
मौज-मस्ती के लिए छीनते हैं चेन
पूछताछ में इन लड़कों ने पुलिस को बताया कि वे पटना सिटी के इलाकों में महिलाओं को अपना टार्गेट बनाते थे. उनके गले से चेन छीनते हैं. चेन खींचकर भागने के बाद उसे वो औने-पौने दाम पर बेच देते हैं और उन पैसों से मौज-मस्ती करते हैं. बताया कि इस पैसे से उन्होंने महंगी बाइक भी खरीदी. जिन चार स्नैचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच ही है. नीतीश उर्फ फड़का, सागर और विवेक भी गिरफ्तार हुआ है. चारो चेन स्नैचर स्मैक पीने का भी आदी है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान