Patna News : सोना रिकाॅर्ड 94500 रुपये पर पहुंचा, जल्द लाख को कर सकता है पार
13 अप्रैल को पटना ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 9450 प्रति एक ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 8800 रुपये प्रति एक ग्राम तक पहुंच गयी, जो अब तक का रिकॉर्ड उच्च स्तर है.
By SUBODH KUMAR | April 13, 2025 10:32 PM
संवाददाता, पटना. सोने की कीमतों में पिछले छह दिनों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गयी है, जिससे निवेशकों और आम जनता के बीच चिंता बढ़ गयी हैं. 13 अप्रैल को पटना ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 9450 प्रति एक ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 8800 रुपये प्रति एक ग्राम तक पहुंच गयी, जो अब तक का रिकॉर्ड उच्च स्तर है. पिछले छह दिनों में पटना ज्वेलरी मार्केट में 24 कैरेट सोने की कीमत में 570 रुपये प्रति ग्राम और 22 कैरेट सोने के भाव में 550 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ज्वेलर्स की मानें, तो सोने का भाव इस सप्ताह एक लाख को पार कर सकता हैॅ. एक लाख के स्तर पर पहुंचने में केवल 550 रुपये महज दूर है.
दो सप्ताह पहले साेने की कीमत में गिरावट का रुख था
तनिष्क फ्रेजर रोड के महाप्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि दो सप्ताह पहले साेने की कीमत में गिरावट का रुख देखा गया था. इसके कारण इसके कारण ग्राहकों की आवक बढ़ी थी, लेकिन पिछले एक सप्ताह से कीमत में उछाल से लग्न शुरू होने के बावजूद ग्राहक की आवक में अचानक गिरावट आ गयी है. यह चिंता की बात हैं.
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ युद्ध का असर
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ युद्ध ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर मोड़ दिया है, जिसमें सोना प्रमुख है. इस सप्ताह वैश्विक बाजारों में सोने की कीमत में लगभग छह फीसदी की वृद्धि हुई. सोने की कीमत बढ़ने से अचानक मार्केट से ग्राहक गायब हो गये हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.