बाढ़. बाढ़ के स्टेशन रोड में स्थित एक मार्केट कांप्लेक्स के सर्राफा व्यापारी पर ग्राहकों को लाभकारी स्कीम का झांसा देकर लाखों रुपया ठगी करने का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर ग्राहकों ने थाने में पहुंचकर सर्राफा व्यापारी पर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्राहकों ने बताया कि ज्वेलरी की दुकान में आकर्षक स्कीम दिखाकर ठगी की जा रही थी. इस दौरान नदामा गांव निवासी महिला से 18 लाख रुपये, बरुवाने गांव निवासी गुड़िया देवी से 5 लाख संजय सिंह, परसामा से एक लाख वसूले जाने की शिकायत पुलिस से की गयी है. ठगी कई वर्षों से की जा रही थी. ग्राहकों से रुपये की ठगी करने के बाद ज्वेलरी देने के लिए टालमटोल किया जा रहा था. नदामा गांव निवासी महिला ग्राहक को पांच चेक दिये गये जो बाउंस हो गये. दुकानदार पर आरोप है कि उसने ग्राहकों से ठगी कर दूसरी जगह संपत्ति अर्जित कर ली है. वहीं ग्राहक लगातार दुकान का चक्कर लगाने को लेकर विवश हैं. मंगलवार को ग्राहकों ने थाने पहुंच कर दुकानदार पर ठगी का केस दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें