ट्रेन से तस्करी कर दिल्ली लाया जा रहा एक करोड़ का सोना जब्त, दो गिरफ्तार

Irctc indian railway, gold news : असम के डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही कोरोना स्पेशल ट्रेन से डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की टीम ने करीब 2000 ग्राम सोना को पकड़ा है. तस्करी के इस सोने की कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2020 2:35 PM
feature

Gold News : असम के डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही कोरोना स्पेशल ट्रेन से डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की टीम ने करीब 2000 ग्राम सोना को पकड़ा है. तस्करी के इस सोने की कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है. डीआरआई की टीम को यह सफलता पाटलिपुत्र स्टेशन पर छापेमारी के दौरान मिली है.

डीआरआई ने एक बयान जारी कर बताया कि शुक्रवार को रात 9 बजे डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन के एसी बोगी में रवि और सुनील नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया. पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने सोना के बारे में बताया.

डीआरआई के अनुसार दोनों व्यक्ति के पास से करीब 12 सोना का बिस्किट पकड़ा गया है. सोने की कुल कीमत 1 करोड़ रूपये बताई जा रही है. वहीं दोनों तस्कर ने पूछताछ में बताया है कि सोना को म्यांमार से लाया जा रहा था. वहीं डीआरआई की टीम ने दोनों के बयान दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: Nitish kumar Cabinet Vistar: खरमास से पहले होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार? श्रेयसी सिंह सहित ये चेहरे हो सकते हैं शामिल !

Posted By : Avinish Kumar Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version