Good News: बिहार में सड़कों पर खर्च होंगे 1.25 लाख करोड़, लोगों को मिलने वाली है 4 एक्सप्रेसवे की सौगात

Good News: बिहार में सड़कों को चकाचक किया जाएगा. सड़कों के विकास के लिए सरकार ने करीब 1.25 लाख रुपए की परियोजनाओं को हरी झंडी दी है. जल्द ही बिहारवासियों को 4 एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 9, 2025 12:24 PM
an image

Good News: बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने राज्य की सड़कों के विकास के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दे दी है. इसका मतलब ये है कि आने वाले समय में बिहार की सड़कें पहले से कहीं बेहतर होंगी, ना सिर्फ शहरों में, बल्कि गांव-देहात तक सड़कें मजबूत और चौड़ी बनाई जाएंगी.

पुराने सड़कों की होगी मरम्मत

ये मंजूरी उस वक्त आई है जब बिहार में सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाने की मांग लगातार उठती रही है. अब सरकार की तरफ से जो पैकेज आया है, उसमें हाईवे, स्टेट हाइवे, और ग्रामीण सड़कों को शामिल किया गया है. खास बात ये है कि इस योजना में पुराने, जर्जर हो चुके रास्तों की मरम्मत के साथ-साथ नए सड़कों का भी निर्माण किया जाएगा. इससे ना सिर्फ सफर आसान होगा, बल्कि कारोबार, पढ़ाई और इलाज जैसी ज़रूरतों के लिए भी लोगों को राहत मिलेगी.

चार एक्सप्रेस वे की सौगात

इस बात की जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी थी. मंत्री ने कहा कि बिहार को जल्द ही चार एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने जा रही है. इनमें रक्सौल से हल्दिया और गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनने वाले सिक्स लेन के दो प्रमुख एक्सप्रेस वे शामिल हैं. इसके अलावा राज्य में अनीसाबाद से एम्स तक चार लेन एलिवेटेड रोड, गंडक ब्रिज, मेगाडीह घाट, 18 रेल ओवर ब्रिज, सात बाइपास और अन्य टू लेन-फोर लेन सड़कों को स्वीकृति मिल चुकी है.

ALSO READ: Bihar Bhumi: काम के आधार पर होगी सीओ और राजस्व कर्मचारियों की पोस्टिंग, मंत्री संजय सरावगी ने दिए स्पष्ट निर्देश

ALSO READ: India-Pakistan Tension: भारत-पाक जंग के बीच एक्शन में बिहार सरकार, 4 विभागों की छुट्टियां रद्द

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version