Good News: चुनाव से पहले बिहार को एक और बड़ी सौगात, 76 रूटों पर चलेंगी 166 नई बसें

Good News: बिहार में अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होना है. चुनाव से पहले बिहार को कई सौगातें मिलने वाली हैं. इसके तहत बिहार में 76 रूटों पर 166 नई बसें चलाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही आपको वे बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आने वाली हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 29, 2025 8:19 AM
an image

Good News: बिहार सरकार चुनाव से पहले प्रदेश को कई सौगातें देने वाली है. इनमें से एक है 76 रूटों पर 166 नई बसों का परिचालन. राज्य पथ परिवहन निगम की 166 नई बसें अब 76 रूटों पर चलने के लिए तैयार हो गई हैं. परमिट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. राजधानी पटना से 25 अलग-अलग रूटों पर इन बसों का परिचालन होगा, जबकि राज्य के अलग-अलग हिस्सों के शहरों को जोड़ने के लिए 146 रूटों पर बस का परिचालन शुरू किया जा रहा है.

परिवहन निगम ने इसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. बसें फुलवारीशरीफ बस डीपो में आकर खड़ी हैं. टाटा मोटर की 40 सीटर सभी बस टू बाई टू और नॉन एसी हैं. बता दें, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम वर्तमान समय में 625 बसों का परिचालन कर रहा है.

मुजफ्फरपुर से चलने वाली बसें

मुजफ्फरपुर प्रमंडल की बसें मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, सीवान, छपरा-कटैया, दरभंगा, जजुआरा, अरेराज दरभंगा प्रमंडल की बस वीरपुर, लौकही, लौकहा, जयनगर, हरलाखी, कुशेश्वर स्थान से पटना के बीच चलेगी.

पटना से चलने वाली बसें

पथ परिवहन निगम के पटना प्रमंडल की बसें राजधानी पटना से हावड़ा, रक्सौल, नरकटियागंज, जय नगर, गोपालगंज, दरभंगा, रांची, गुमला, नवादा, राजगीर, वाल्मीकिनगर-भैसालोटन के लिए चलेंगी.

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारी ने क्या कहा?

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि परिवहन निगम के बेड़े में 166 बसें शामिल होने जा रही हैं. परमिट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही परिचालन शुरू होने जा रहा है. औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं. प्रदेश के सभी क्षेत्रों का मुख्यालय रखकर बसों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

ALSO READ: Road In Bihar: बिहार की सड़कें होंगी चकाचक! 23.5 हजार KM लंबी सड़कों पर जल्द शुरू होगा काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version