परिवहन निगम ने इसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. बसें फुलवारीशरीफ बस डीपो में आकर खड़ी हैं. टाटा मोटर की 40 सीटर सभी बस टू बाई टू और नॉन एसी हैं. बता दें, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम वर्तमान समय में 625 बसों का परिचालन कर रहा है.
मुजफ्फरपुर से चलने वाली बसें
मुजफ्फरपुर प्रमंडल की बसें मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, सीवान, छपरा-कटैया, दरभंगा, जजुआरा, अरेराज दरभंगा प्रमंडल की बस वीरपुर, लौकही, लौकहा, जयनगर, हरलाखी, कुशेश्वर स्थान से पटना के बीच चलेगी.
पटना से चलने वाली बसें
पथ परिवहन निगम के पटना प्रमंडल की बसें राजधानी पटना से हावड़ा, रक्सौल, नरकटियागंज, जय नगर, गोपालगंज, दरभंगा, रांची, गुमला, नवादा, राजगीर, वाल्मीकिनगर-भैसालोटन के लिए चलेंगी.
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारी ने क्या कहा?
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि परिवहन निगम के बेड़े में 166 बसें शामिल होने जा रही हैं. परमिट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही परिचालन शुरू होने जा रहा है. औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं. प्रदेश के सभी क्षेत्रों का मुख्यालय रखकर बसों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
ALSO READ: Road In Bihar: बिहार की सड़कें होंगी चकाचक! 23.5 हजार KM लंबी सड़कों पर जल्द शुरू होगा काम