पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन
Good News: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने पूर्णिया में पोर्टा केबिन कांसेप्ट पर टर्मिनल निर्माण के लिए मंगलवार को टेंडर जारी कर दिया. पूर्णिया हवाईअड्डे पर अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए चार माह का वक्त दिया गया है.
By Ashish Jha | November 20, 2024 11:54 AM
Good News: पटना. पूर्णिया में जल्द ही पोर्टा केबिन कांसेप्ट पर हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद जग गई है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने पूर्णिया में पोर्टा केबिन कांसेप्ट पर टर्मिनल निर्माण के लिए मंगलवार को टेंडर जारी कर दिया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एएआई) ने पूर्णिया हवाईअड्डे पर अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिए चार माह का वक्त दिया है. इस निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 45.45 करोड़ रुपये है. इस परियोजना में 24 महीने की दोष सुधार अवधि और तीन साल का रख-रखाव अनुबंध शामिल है. उम्मीद की जा रही है कि सबकुछ ठीक रहा तो जून माह से विमान सेवा की शुरुआत हो जायेगी.
चार महीने में होंगे ये काम
पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल में एडवांस्ड एचवीएसी सिस्टम और आधुनिक विद्युतीकरण सेटअप जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. इसके निर्माण कार्य के टेंडर के लिए 19 नवंबर से सीपीपी पोर्टल पर ऑनलाइन बोली जमा की जा रही हैं. बोली जमा करने की अंतिम तारीख 9 दिसंबर, 2024 है. टेंडर के लिए अप्लाई करते समय ठेकेदारों को इस तरह की बड़ी परियोजनाओं का पूर्व अनुभव दिखाने के साथ साथ AAI द्वारा तय किए गए मानदंडों को पूरा करना होगा. आवेदकों को टेंडर प्रोसेसिंग फी के तौर पर सीपीपी पोर्टल पर 5,900 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
इन कामों में आयी है प्रगति
पूर्णिया एयरपोर्ट की मरम्मत का कार्य लगातार जारी है. पूर्णिया एयरपोर्ट को नागरिकों के लिए शुरू करने और उसे विकसित करने को लेकर सरकार एक्शन में है. निर्माण कार्य में काफी तेजी आई है. पिछले माह एयरपोर्ट के बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए AAI और BCD के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षार हुआ था. वायुसेना की ओर से पूर्णिया एयरपोर्ट के रनवे का पुनर्निर्माण का काम कंप्लीट कर लिया गया है. अब सरकार की ओर से मिली जमीन की घेराबंदी एयरपोर्ट के लिए शुरू होने वाली है. यानी बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए भी टेंडर निकाल दिया गया है.
उड़ान स्कीम के तहत काम
भारत सरकार के उड़ान स्कीम के तहत दरभंगा के बाद बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट को विकसित करने का फैसला लिया है. इसके लिए बिहार सरकार की ओर से 52.18 एकड़ भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को उपलब्ध करा दी गई है. अब इस जमीन पर एयरपोर्ट के बाउंड्री वॉल का निर्माण भवन निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है. उसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. एएआई की ओर से इस निर्माण के लिए चार करोड़ 73 लाख की राशि मुहैया कराई जा चुकी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.