Good News Bihar Special Trains : बिहार के लोग रोजगार की तलाश में बाहर जाकर काम करते हैं. खुद कष्ट काटकर अपनी कमाई का ज्यादा हिस्सा घर भेजते हैं ताकि गाँव में उनका परिवार अच्छे से रह सके. बच्चों की शिक्षा और बूढ़े मां-बाप के लिए दवाई का इंतजाम हो सके. बिहार से बाहर रहने वाले लोग साल में दो बार जरुर अपने घर आना चाहते हैं, एक बार होली में और फिर दिवाली-छठ में. इस दौरान बिहार आने वाली ट्रेनों में भयंकर भीड़ दिखाई देती है. पिछले वर्ष दिवाली-छठ के समय ही गुजरात में स्टेशन पर भीड़ में दबकर के बिहारी कि जान भी चली गई थी. जान जोखिम में डालकर लोग अपनों से मिलने आते हैं. पैसेंजर को आने वाली इन्हीं परेशानी को देखते हुए इंडियन रेलवे बिहार आने वाली रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलवाती है ताकि उन्हें आने वाली परेशानी में कमी आये. इस साल दिवाली 1 नवम्बर और छठ 5 से 8 नवंबर को मनाया जायेगा. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने 15 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें