केंद्र सरकार की ओर से जारी किया गया रिपोर्ट
हालांकि, उत्तर प्रदेश से बिहार में डॉल्फिन की संख्या मात्र 177 ही कम है. बता दें कि, केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड के तत्वाधान में भारत की पहली नदी डॉल्फिन अनुमान रिपोर्ट जारी की है. बताया जा रहा है कि, काफी लंबे समय तक इसे लेकर सर्वे किया गया था. इसके तहत आठ राज्यों में 28 नदियों का व्यापक सर्वे किया गया. इन नदियों में विशेषज्ञों ने 8507 किलोमीटर की दूरी तय कर डॉल्फिन के संबंध में अद्यतन रिपोर्ट तैयार की गई.
बिहार के इन नदियों में है बसेरा
रिपोर्ट की माने तो, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में डॉल्फिन हैं. वहीं, उन डॉल्फिन्स के बसेरों को लेकर बताया गया कि, गंगा के अलावा ब्रह्मपुत्र, यमुना, चंबल, घाघरा, राप्ती, गेरुआ जैसी प्रमुख नदियों में डॉल्फिन मिले. बिहार की बात करें तो, बिहार में गंगा के अलावा गंडक, कोसी, महानंदा, कमला-बलान, बागमती में डॉल्फिन हैं. हालांकि, कुछ संख्या में पुनपुन, कर्मनाशा, ढोरा नदी में भी डॉल्फिन दिखे. वहीं, दक्षिण बिहार की नदियों से डॉल्फिन्स लगभग गायब हो चुके हैं.
Also Read: Bihar News: पटना में लगेंगे 100 वाटर एटीएम, भीषण गर्मी को देखते हुए नगर निगम ने लिया फैसला