Good news शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि सरकारी विद्यालयों में समय पर पाठ्यक्रम पूरा कराना शिक्षकों का पहला दायित्व है. सरकार विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारू कराने को लेकर हमेशा से प्रतिबद्ध रही है और इस दिशा में लगातार कई प्रयास भी हो रहे हैं.
पत्रकारों द्वारा दीपावली से छठ तक की छुट्टियों को लेकर पूछे जाने पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि समय पर पाठ्यक्रम पूरा कराना शिक्षकों का पहला दायित्व है. साथ ही उन्होंने बताया कि त्योहारों की छुट्टियों के विषय में शिक्षक संघ की मांगों पर हमलोग बहुत जल्द विचार करेंगे और जो भी उचित होगा उस पर आगे का निर्णय लिया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन संबंधित साॅफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जाएगी.
बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ दीपावली से छठ तक की छुट्टियों में कटौती को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है. संघ का कहना है कि सरकार का यह फैसला आस्था के साथ खिलवाड़ है. इसे पुनः बहाल करने की वे मांग कर रहे हैं. इसको लेकर संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा है.
संघ ने पत्र में कहा है कि शिक्षकों की त्योहारों में छुट्टियों की कटौती कर शिक्षा विभाग उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है. संघ के महासचिव और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री के बार-बार निर्देश के बावजूद शिक्षा विभाग शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती कर रहा है.
”नीतीश कुमार के शासनकाल में कहीं भी दंगा-फसाद नहीं हुआ”मंत्री सुनील कुमार बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कहीं. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज मौजद रहे. इससे पहले दोनों मंत्रियों ने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. इस मौके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, संजय वर्मा और प्रो नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद रहे.
अररिया के सांसद का बयान उनकी निजी, सरकार का नहीं
अररिया के सांसद प्रदीप सिंह के विवादास्पद बयान पर सुनील कुमार ने कहा उनका निजी बयान हो सकता है, वह सरकार का बयान नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के शासनकाल में कहीं भी दंगा-फसाद नहीं हुआ. कहीं भेदभाव नहीं है, किसी को आशंकित होने की आवश्यकता नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में सभी को न्याय मिला है. राजनीति में सभी नेताओं को अपनी बात रखने का हक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कानून का राज है, कानून सबके लिये बराबर है. किसी के साथ भेदभाव नहीं है. सरकार पूरा सहयोग करेगी. पुलिस अपना काम करेगी.
ये भी पढ़ें.. मुंबई में बनेगा 22 मंजिला बिहार भवन, कैंसर मरीज और उनके परिजनों को मिलेगी यह सुविधा
)
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान