Good News: बिहार की नीतीश सरकार ने त्योहारी सीजन में श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है. दुर्गा पूजा से ठीक पहले बिहार श्रम संसाधन विभाग ने न्यूनतम मजदूरी दर में वृद्धि कर दी है. आज यानी एक अक्टूबर से बिहार के कामगारों को दो से पांच रुपए रोजना अधिक मिलेंगे. लगभग तीन करोड़ कामगारों को श्रम संसाधन विभाग के इस निर्णय से लाभ होगा. सोमवार को विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की थी. इसमें बताया गया कि अभी अकुशल श्रेणी के मजदूरों को प्रतिदिन 410 रुपए मिल रहे थे. श्रम संसाधन विभाग ने इसमें दो रुपए की वृद्धि की है. वहीं, अर्धकुशल को प्रतिदिन 426 रुपए, कुशल को प्रतिदिन 519 रुपए तो अतिकुशल को प्रतिदिन 634 रुपए मजदूरी मिल रही थी. विभाग ने सभी श्रेणियों में भी दो-दो रुपए रोजना की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा लिपिकीय कार्य करने वालों की मजदूरी में 44 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें