Good News: दुर्गा पूजा से पहले बिहार सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, न्यूनतम मजदूरी दर में हुआ इजाफा

Good News: बिहार सरकार ने दुर्गा पूजा से पहले में श्रमिकों को तोहफा दिया है. श्रम संसाधन विभाग ने आज यानी 1 अक्टूबर से न्यूनतम मजदूरी दर में वृद्धि कर दी है.

By Paritosh Shahi | October 1, 2024 4:47 PM
feature

Good News: बिहार की नीतीश सरकार ने त्योहारी सीजन में श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है. दुर्गा पूजा से ठीक पहले बिहार श्रम संसाधन विभाग ने न्यूनतम मजदूरी दर में वृद्धि कर दी है. आज यानी एक अक्टूबर से बिहार के कामगारों को दो से पांच रुपए रोजना अधिक मिलेंगे. लगभग तीन करोड़ कामगारों को श्रम संसाधन विभाग के इस निर्णय से लाभ होगा. सोमवार को विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की थी. इसमें बताया गया कि अभी अकुशल श्रेणी के मजदूरों को प्रतिदिन 410 रुपए मिल रहे थे. श्रम संसाधन विभाग ने इसमें दो रुपए की वृद्धि की है. वहीं, अर्धकुशल को प्रतिदिन 426 रुपए, कुशल को प्रतिदिन 519 रुपए तो अतिकुशल को प्रतिदिन 634 रुपए मजदूरी मिल रही थी. विभाग ने सभी श्रेणियों में भी दो-दो रुपए रोजना की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा लिपिकीय कार्य करने वालों की मजदूरी में 44 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी की गई है.

दो बार न्यूनतम मजदूरी दर में होती है बढ़ोतरी

फैसले के बाद अब इस श्रेणी में काम करने वालों को प्रतिमाह 11780 रुपए मिलेंगे. घरेलू कामगारों को प्रतिमाह 1221 रुपए के बदले 1226 रुपए मजदूरी मिलेगी. बच्चों की देखभाल करने पर प्रतिमाह 9830 रुपए और खेती करने वालों 391 रुपए प्रतिदिन और ट्रैक्टर ड्राईवर और पंप ऑपरेटर को प्रतिमाह 14150 रुपए मिलेंगे. बता दें कि श्रम संसाधन विभाग की ओर से साल में दो बार न्यूनतम मजदूरी दर में बढ़ोतरी की जाती है. नियम के मुताबिक बढ़ी हुई मजदूरी दर एक अप्रैल और एक अक्टूबर से लागू होती है.

नई दर (New Rate)

अकुशल- 412 रुपए प्रतिदिन
अर्धकुशल- 428 रुपए प्रतिदिन
कुशल- 521 रुपए प्रतिदिन
अतिकुशल- 636 रुपए प्रतिदिन

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Salary: शिक्षकों के वेतन पर आया बड़ा अपडेट, कल से नया नियम लागू, ऐसे बनेगी हाजिरी

Patna IMD: भीगते बिहार को फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, IMD ने बताया- कब खत्म होगा बारिश का दौर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version