Good News: बिहार में बनेंगे अब उम्दा खिलाड़ी, राजगीर में नीतीश कुमार ने किया स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का उद्घाटन   

Good News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के खिलाड़ियों को आज बड़ा तोहफा दिया. राजगीर में सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का लोकार्पण किया. जिसके बाद खिलाड़ियों के बीच खुशी दिखी. इस खास मौके पर सीएम नीतीश के साथ अन्य मंत्री और अधिकारी भी शामिल थे.

By Preeti Dayal | May 2, 2025 5:05 PM
an image

Good News: बिहार के सैकड़ों खिलाड़ियों का इंतजार आज खत्म हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा देते हुए राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का लोकार्पण कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार के इस पहल से खिलाड़ियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. इस खास मौके पर सीएम नीतीश के अलावा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. 

खिलाड़ियों पर परफॉर्मेंस होगी उम्दा

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से उठाया गया यह कदम ऐतिहासिक माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि, यह परियोजना बिहार के खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा. वहीं, राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. जानकारी के मुताबिक, आज का समारोह बेहद खास होने वाला है और इसमें बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, इंडोर हॉल संख्या-2, हॉकी प्रैक्टिस टर्फ के साथ-साथ कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन किया जाएगा. खास बात यह भी है कि, इन सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है. जिससे प्रशिक्षण में काफी काफी ज्यादा सहूलियत मिलेगी.

एफएसएल लैब का भी हुआ आरंभ

बता दें कि, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर पुलिस अकादमी में एफएसएल लैब का भी शुभारंभ किया. जिसके बाद अब सिर्फ नालंदा ही नहीं बल्कि इसके आस-पास के जिलों के पुलिस को फोरेंसिक जांच के लिए पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. राजगीर पुलिस अकादमी में ही जांच की व्यवस्था शुरू हो गई है. समारोह में राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, जयंत राज, सुरेन्द्र मेहता के अलावा अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही. 

Also Read: कई साल से फरार नक्सली बसंत पासवान ने किया कोर्ट में सरेंडर, भाकपा माओवादी का था बड़ा चेहराhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/aurangabad/naxalite-basant-paswan-surrenders-in-aurangabad-court-bihar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version