पटना सिटी. चौक थाना के पटना साहिब स्टेशन के समीप में स्थित परचून की दुकान में गुरुवार को तड़के आग लग गयी. आगलगी की घटना में दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल कर नष्ट हो गया. आशंका जतायी जा रही है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से आगलगी की घटना हुई होगी. पीड़ित दुकानदार राजकुमार ने बताया कि गुरुवार को तड़के लगभग तीन बजे दुकान में अचानक आग लग गयी. आसपास के लोगों से जब इसकी जानकारी मिली, तो वे दुकान पर पहुंचे. इसी बीच फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर एक फायर यूनिट पहुंची. इसके बाद आग को बुझाया. पीड़ित ने बताया कि लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. इसमें दुकान में रखे परचूनी आइटम, कोल्ड ड्रिंक समेत अन्य सामान थे. फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि एक-एक कर आठ यूनिट भेजा गया, लेकिन इससे पहले ही आग बुझा दी गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें