डिलिवरी के बहाने चार लाख का सामान किया गायब, मांगी फिरौती

मसौढ़ी थाना क्षेत्र से डिलिवरी के लिए निकला पिकअप वैन करीब चार लाख रुपए का तेल लेकर रास्ते में ही गायब हो गया.

By MAHESH KUMAR | July 19, 2025 12:40 AM
feature

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

मसौढ़ी थाना क्षेत्र से डिलिवरी के लिए निकला पिकअप वैन करीब चार लाख रुपए का तेल लेकर रास्ते में ही गायब हो गया. बाद में कारोबारी से 50 हजार रुपये की मांग की गयी. पीड़ित व्यवसायी ने इस संबंध में मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी स्टेशन रोड स्थित मेसर्स गोदावरी एजेंसी के संचालक देवेंद्र कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वह चीनी, तेल और डालडा रिफाइंड का थोक व्यवसाय करते हैं. बीते गुरुवार को उन्होंने अपने गोदाम से एक पिकअप वैन के जरिये दानापुर माल भेजा था. पिकअप वैन शंकर प्रसाद यादव (पिता रामजी प्रसाद, रमनी बिगहा, धनरूआ) के माध्यम से हायर की गयी थी. उन्होंने बताया कि वैन में कुल 150 टीन तेल, 30 टीन रिफाइंड व अन्य 60 टीन माल लोड कर रवाना किया गया था. कुल माल की कीमत करीब 4 लाख 11 हजार 840 रुपये है. शाम 4 बजे तक जब माल दानापुर नहीं पहुंचा और ड्राइवर का फोन बंद मिला तो चिंता बढ़ गयी. देवेंद्र कुमार के अनुसार, अगले दिन उनके मोबाइल पर कॉल आया और कहा गया कि अगर माल चाहिए तो जहानाबाद जिले के ओकरी में 50 हजार रुपये पहुंचाओ. व्यवसायी का आरोप है कि इस पूरे मामले में ड्राइवर कौशल यादव और शंकर प्रसाद की मिलीभगत है और दोनों ने सुनियोजित तरीके से माल गायब कर दिया है.फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. पिकअप चालक और संदिग्धों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version