Google ने डूडल बनाकर सर जॉन टेनील को किया याद, जानिए इनके बारे में

Google doodle गूगल (Google) ने आज महान चित्रकार, राजनीतिक कार्टूनिस्ट और हास्य व्यंग्य कलाकार सर जॉन टेनील की 200वीं जयंती पर डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. गूगल जॉन टेनील के एक मशहूर चरित्र की तस्वीर से उनका 200वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है.

By Utpal Kant | February 28, 2020 10:14 AM
an image

गूगल (Google) ने आज महान चित्रकार, राजनीतिक कार्टूनिस्ट और हास्य व्यंग्य कलाकार सर जॉन टेनील की 200वीं जयंती पर डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. गूगल जॉन टेनील के एक मशहूर चरित्र की तस्वीर से उनका 200वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है. लंदन में 28 फरवरी, 1820 को जन्मे टेनील को उनकी कलात्मक उपलब्धियों के लिए 1893 में नाइट की उपाधि दी गई थी. जॉन टेनील के बनाए कार्टून्स लोगों को खूब पसंद आते थे. यही वजह रही कि बहुत कम समय में उन्हें दुनियाभर के लोग पहचानने लगे. 1864 में टेनील को लुईस कैरोल से मिलवाया गया, जब वह 42 चित्र बनाने के लिए सहमत हुए. दोनों ने एक साथ काम किया. उनकी पार्टनरशिप काफी लंबे समय तक चली. जॉन टेनील ने रॉयल एकेडमी स्कूल से पढ़ाई की.

जब उन्होंने अपनी पहली तस्वीर सोसायटी ऑफ ब्रिटिश आर्टिस्ट की प्रदर्शनी में भेजी, तब उनकी महज 16 साल थी. नए पैलेस ऑफ वेस्टमिंसटर की साज सज्जा को लेकर आयोजित प्रतियोगिता में उनके 16 फीट के कार्टून को काफी सराहा गया. इसके लिए उन्होंने 100 पाउंड (करीब 9200 रुपये) की पुरस्कार राशि मिली. दशकों से सर जॉन टेनील की कला के नमूनों के जरिए बच्चों और वयस्कों की कल्पनाओं को आकार दिया गया. उनकी विरासत लगातार चलती आ रही है क्योंकि आज भी लोग टेनील की चित्रकारी को याद करते हैं.

महज 20 साल की उम्र में एक हादसे में सर जॉन टेनील ने अपनी एक आंख की रोशनी खो दी थी. पंच पत्रिका के राजनीतिक कार्टूनिस्ट के तौर पर भी उन्होंने जबरदस्त पहचान बनाई. गूगल डूडल में आज टेनील की सबसे प्रसिद्ध तस्वीर दिखाई गई है जो उन्होंने लुइस कैरोल के एलिस एडवेंचर इन वंडरलैंड स्टोरीज में उकेरी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version