गोपाल खेमका हत्याकांड: खुद को बेगुनाह बता रहे अशोक साव का झूठ धराया, पुलिस ने क्राइम सीन कराया रीक्रिएट

Patna News: पटना पुलिस ने सोमवार को गोपाल खेमका हत्याकांड का क्राइम सीन रीक्रिएट कराया. मास्टरमाइंड अशोक साव की झूठ का खुलासा उसके मोबाइल लोकेशन से हो गया. पुलिस के हाथ कुछ और बड़ी जानकारी लग चुकी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 15, 2025 6:52 AM
an image

पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले में गिरफ्तार हुए शूटर उमेश यादव ने तो पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया, लेकिन मास्टरमाइंड अशोक साव खुद को बेगुनाह ही बता रहा है. लेकिन जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन ने सारे राज बाहर ला दिए. जिस समय गोपाल खेमका का मर्डर हुआ उस वक्त अशोक साव गांधी मैदान इलाके में ही मौजूद था. जहां गोपाल खेमका को गोली मारी गयी. सोमवार को पुलिस ने गांधी मैदान इलाके में क्राइम सीन रीक्रिएट भी किया.

मोबाइल लोकेशन से धराया अशोक साव का झूठ

अशोक साव शुरुआती पूछताछ में पुलिस के सामने खुद को बेगुनाह बताता रहा. पूछताछ और तकनीकी साक्ष्य बताते हैं कि मर्डर के वक्त अशोक साव गांधी मैदान इलाके में ही था. वहीं इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड और लाइनर भी था. अशोक साव बार-बर उमेश यादव को गोपाल खेमका के बारे में अपडेट दे रहा था. पुलिस इस घटना का साक्ष्य जमा कर रही है ताकि दोनों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलायी जा सके.

ALSO READ: Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में आज भारी बारिश-वज्रपात का अलर्ट, पटना का मौसम इस दिन तक बिगड़ा रहेगा…

बरामद पिस्टल को जांच के लिए भेजा गया

अशोक साव और उमेश यादव के पास से जो पिस्टल पुलिस ने बरामद किए हैं उसकी बैलिस्टिक जांच के लिए एफएसएल को भेजा गया है. जिससे साफ हो जाएगा कि किस पिस्टल से फायरिंग की गयी थी. पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर तमाम सबूत को भी इकट्ठा कर लिया है. पूछताछ में फिलहाल किसी तीसरे शख्स का नाम सामने नहीं आया है. एक आरोपी को पूर्व में ही पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया है जो हथियार सप्लायर था. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पूछताछ में कुछ और जानकारी हाथ लगी है. जिसे समय काम हो रहा है. पुष्टि होने पर इसकी जानकारी दी जाएगी.

मर्डर केस का क्राइम सीन रीक्रिएट करवाया गया

वहीं, गोपाल खेमका मर्डर केस का क्राइम सीन रीक्रिएट सोमवार को किया गया. पटना सिटी और गांधी मैदान इलाके में पुलिस ने सीन रीक्रिएट करवाया. मास्टरमाइंड अशोक साव और शूटर उमेश यादव को पटना पुलिस कड़ी सुरक्षा में लेकर आयी. जहां उससे कई बिंदुओं पर पूछताछ किया गया. यह पता किया गया कि उमेश पटना सिटी से गांधी मैदान कैसे पहुंचा और फिर हत्या करके कैसे वहां से भाग निकला था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version