Gopal Khemka Murder Case: ‘पाताल से खींचकर लाएंगे’, गोपाल खेमका के मर्डर पर डिप्टी सीएम बोले- एनकाउंटर होगा

Gopal Khemka Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी और उद्योगपति गोपाल खेमका की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने की घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सरकार भी सक्रिय नजर आ रही है. इस मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि हम किसी भी हाल में अपराधी को नहीं छोड़ेंगे.

By Paritosh Shahi | July 5, 2025 3:51 PM
an image

Gopal Khemka Murder Case: बीती रात पटना के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या ने पूरे राज्य को झकझोर दिया. यह घटना कानून व्यवस्था पर सीधा हमला मानी जा रही है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन को खुली छूट दी गई है. पाताल में भी अगर अपराधी छिपे होंगे तो उन्हें खींचकर लाया जायेगा. विजय सिन्हा ने साफ किया कि अब सिर्फ गिरफ्तारी नहीं होगी. जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर और बुलडोजर की कार्रवाई भी की जाएगी.

सीएम ने दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. ‎बैठक में मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कामों को लेकर भी अपडेट भी दिया.

मुख्यमंत्री ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हुई हत्या के संबंध में पुलिस महानिदेशक से विस्तृत जानकारी ली. ‎ ‎इस दौरान उन्होंने इस घटना के कारणों की पूरी तहकीकात कर दोषी की पहचान करने और बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि आपराधिक घटना के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाए और जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाए. ‎

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

विपक्ष ने सरकार को घेरा

इस दिल दहलाने वाली घटना पर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने एनडीए सरकार को घेरा है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है, लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? ‎

राजद नेता तेजस्वी यादव ने X पर लिखा, “थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या! हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है, लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते हैं.

इसे भी पढ़ें: सीमांचल की सीटों पर फिर नजरें टिकाएगी AIMIM, 2020 में मिली थी 5 सीटें, फिर लड़ सकती है अकेले चुनाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version