गोपाल खेमका मर्डर केस में पटना पुलिस से हुई थी बड़ी चूक, IG ने थानेदार को किया सस्पेंड
Gopal Khemka Murder Case: 4 जुलाई की रात गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पटना पुलिस पर उठे सवालों के बीच बड़ी कार्रवाई हुई है. गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. IG ने SSP की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की.
By Anshuman Parashar | July 16, 2025 6:50 PM
Gopal Khemka Murder Case: पटना के चर्चित बिजनेसमेन गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. पटना के गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. SSP कार्तिकेय शर्मा के रिपोर्ट में SHO को दोषी पाने पर IG ने कारवाई की है. इस मामले में चार पुलिसकर्मियों से भी जवाब मंगा गया है. बीते 4 जुलाई की रात रामगोपाल चौक स्तिथ गोपाल खेमका की हत्या हुई थी. गंधी मैदान थाना क्षेत्र के नजदीक होने के बाबजूद पुलिस देर से घटना स्थल पर पंहुची.
सोशल मीडिया पर गोपाल खेमका के भाई ने पुलिस पर लगाया था आरोप
गोपाल खेमका के हत्या के बाद उनके भाई शंकर खेमका ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा कि ‘घटना के डेढ़ घंटे बाद देर रात करीब 1:33 बजे गांधी मैदान की पुलिस पहुंची थी. हमलोगों के सामने वो ऐसे आकर खड़े हो गए जैसे वो तमाशा देख रहे हो.’
SSP के रिपोर्ट के आधार पर हुई करवाई .
SSP कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले की जांच में गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार को दोषी पाया. इस मामले सस्पेंड करने की अनुशंसा IG जीतेन्द्र राणा से की . IG जीतेन्द्र राणा ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए थानेदार राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया.
4 जुलाई की रात गोपाल खेमका की हुई थी हत्या
गोपाल खेमका की हत्या 4 जुलाई की रात 11.40 बजे उनके घर के सामने हुई थी. घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. अबतक के जांच में पुलिस को मर्डर के कारण जमीन विवाद का ही एंगल दिख रहा है. पुलिस ने इस हत्या के मास्टरमाइंड अशोक साव को गिराफ्तार कर लिया. शूटर उमेश यादव और अशोक साव का नार्को टेस्ट भी कराया जाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.