व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद खुद मैदान में उतरे DGP, पुलिस मुख्यालय की निगरानी में जांच कराने का निर्देश

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार रात चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की बाइक सवारों द्वारा उनके आवास के पास गोली मारकर हत्या के बाद पैदा हुए हालात को नियंत्रित करने के लिए बिहार पुलिस के (DGP) डीजीपी विनय कुमार ने मोर्चा खुद संभाल लिया है. उन्होंने न केवल घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया, बल्कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि प्रमुख व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. वहीं पुलिस पुरानी रंजिश के एंगल से इस मामले को देख रही है.

By Radheshyam Kushwaha | July 5, 2025 10:08 PM
an image

अनुज शर्मा/ पटना. बिहार के (DGP) डीजीपी विनय कुमार ने साफ कहा है कि पटना की इस हाई-प्रोफाइल हत्या की जांच मुख्यालय की निगरानी में होगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभावित पहलू पर तेजी से काम कर रही है. उन्होंने गांधी मैदान क्षेत्र में मौके का जायजा भी लिया और फॉरेंसिक रिपोर्ट, तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड जैसे हर साक्ष्य को गंभीरता से खंगालने का निर्देश दिया.

खेमका हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खेमका हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पटना सेंट्रल जोन के अनुभवी अधिकारियों को शामिल किया गया है. डीजीपी के अनुसार, इस टीम को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे हर कोण से जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. इस हत्या के बाद राज्य भर में व्यापारी वर्ग में असुरक्षा की भावना को देखते हुए डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को आदेश जारी किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों पर विशेष निगरानी रखें और व्यवसायियों के इलाकों में पुलिस-पेट्रोलिंग बढ़ाएं.

पुलिस को देर से मिली सूचना

खेमका परिवार द्वारा घटना के करीब दो घंटे बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने के आरोप से इनकार किया है. विनय कुमार ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, पुलिस कार्रवाई में देरी का कोई सवाल ही नहीं है. दरअसल, घटना की जानकारी शुक्रवार देर रात करीब 12.30 बजे पुलिस तक पहुंची. शुक्रवार रात 11 बजकर 40 मिनट पर गोलीबारी होने के बाद परिवार के सदस्य उन्हें (खेमका) कंकड़बाग इलाके में एक निजी अस्पताल ले गए, जिसमें करीब 30 से 35 मिनट लगे.

हत्यारों की जल्द होगी गिरफ्तारी

अस्पताल के अधिकारियों ने ही पुलिस को सूचना दी. वरिष्ठ अधिकारी रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंचे. डीजीपी विनय कुमार ने कहा, यह घटना बेहद गंभीर है. इसे केवल एक आपराधिक वारदात के रूप में नहीं देखा जा सकता. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मुख्यालय स्वयं जांच की प्रगति पर निगरानी रखेगा.

Also Read: बिहार के सभी जिलों में इस महीने से चलेगी पिंक बस, पहले चरण में 500 महिला चालकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version