पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या, आधी रात को अपार्टमेंट के गेट पर गोली मारकर भागे बदमाश

Gopal Khemka Murder: पटना में आधी रात को मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गयी. अपार्टमेंट के गेट पर बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया और गोली मारकर भाग गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 5, 2025 6:21 AM

पटना में शुक्रवार की देर रात को बदमाशों ने बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी. राजधानी पटना के पनास होटल के पास स्थित उनके अपार्टमेंट के गेट पर ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. रात 11.30 बजे के करीब गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे ही थे कि घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए.

आधी रात को गोपाल खेमका की हत्या

गोपाल खेमका शहर के एक बड़े बिजनसमैन के रूप में जाने जाते थे. पटना में पटनास होटल के पास अपार्टमेंट कटारूका निवास में वो रहते थे. शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से अकेले ही अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वो अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचकर अपनी गाड़ी से नीचे उतरे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी.

ALSO READ: Bhagalpur: पशु तस्करी पर पुलिस का बड़ा प्रहार, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

गोली लगने के बाद मौके पर तोड़ा दम

गोली लगने के बाद गोपाल खेमका की मौत मौके पर ही हो गयी. इधर, घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बता दिया.

आधी रात को घटनास्थल पर पहुंचे सांसद पप्पू यादव

गोपाल खेमका पटना के एक बड़े कारोबारी के रूप में जाने जाते थे. हेल्थकेयर, जनरल बिजनस से वो जुड़े रहे. साथ ही कॉर्पोरेट संचालन में भी वो योगदान देते थे. राजेंद्र नगर मगध अस्पताल के वो मालिक भी थे. शुक्रवार की रात जब उनकी हत्या हुई तो सूचना मिलने पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव रात 12 बजे ही मौके पर पहुंच गए थे. ट्वीट कर उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले गोपाल खेमका के बेटे की भी हत्या कर दी गयी थी. वहीं गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच में पुलिस जुट गयी है.

Next Article