पटना में गोपाल खेमका की हत्या से लेकर शूटर की गिरफ्तारी और एनकाउंटर तक क्या-क्या हुआ एक्शन, जानिए…

Gopal Khemka Murder: 4 जुलाई को बिहार के नामचीन कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई. जिसके बाद से पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर हत्यारे की धर-पकड़ में जुटी थी. इस बीच मामले में शूटर की गिरफ्तारी से लेकर एनकाउंटर तक बड़ी कार्रवाई की गई.

By Preeti Dayal | July 8, 2025 10:17 AM
an image

Gopal Khemka Murder: बिहार के नामचीन कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या 4 जुलाई की रात की गई. इस हत्या के बाद बिहार के तमाम कारोबारियों के बीच भय का माहौल कायम हो गया. इधर, पुलिस महकमे में हड़कंप मचा था. लगातार हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही थी. मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित की गई. इस बीच आज सुबह-सुबह बड़ी कार्रवाई मामले में की गई. कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, पटना के मलसलामी में यह मुठभेड़ हुआ. कुख्यात राजा ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाकर उसे मार गिराया.

4 जुलाई के रात हुई थी घटना

वहीं अब तक इस पूरे हत्याकांड में पुलिस की ओर से क्या कुछ कार्रवाई की गई इसकी चर्चा की जाए तो, पटना पुलिस पूरे तरीके से एक्शन मोड में दिखी. 4 जुलाई की देर रात गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से अपनी गाड़ी खुद ड्राइव करते हुए लौट रहे थे. जैसे ही वह अपार्टमेंट के पास पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बैठे अपराधी ने उनके सिर में गोली मार दी. जिसके बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास हुई थी. खेमका को परिजन आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की शुरू

थाने से कुछ ही दूरी पर हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पटना पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. यहां तक कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही थी. उधर, डीजीपी विनय कुमार भी पूरी तरह से अलर्ट दिखे. इस बीच खबर यह सामने आई कि, पटना के गुलबी घाट पर गोपाल खेमका का अंतिम संस्कार किया गया. लेकिन, पुलिस महकमा तब सन्न रहा जब पता चला कि एक अपराधी इस शवयात्रा में शामिल हुआ है. पटना पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध को पकड़ा. जिसका नाम रौशन कुमार है. वह रविवार को गोपाल खेमका की शवयात्रा में फूल-माला लेकर आया था. एक पुलिस अधिकारी के बॉडीगार्ड की नजर रौशन पर गई तो उसे शक हुआ. उसके बाद उसे उठाकर पुलिस गांधी मैदान थाने लेकर आई.

बेऊर जेल में भी हुई छापेमारी

तब तक इस हत्याकांड को लेकर तीन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इसके बाद भी पुलिस की ओर से पूछताछ और छापेमारी जारी थी. इस बीच सुपारी देकर हत्या करवाने की आशंका जताई गई. इतना ही नहीं, बेऊर जेल में भी छापेमारी हुई. कई अपराधियों से पूछताछ की गई. इस दौरान जेल में बंद सुल्तानगंज के अजय वर्मा और उसके तीन गुर्गों समेत अन्य लोगों से पुलिस ने लंबी पूछताछ की थी. इन तमाम गतिविधियों के बीच कल ही बड़ी कार्रवाई की गई और मामले में संलिप्त शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया. उमेश यादव उर्फ विजय नाम के शूटर ने गोपाल खेमका को गोली मारी थी. पुलिस की एसआईटी ने उसे मालसलामी स्थित उसके घर के पास से उठाया.

शूटर उमेश का रहा लंबा आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार शूटर उमेश उर्फ विजय का आपराधिक इतिहास लंबा है. वह पेशेवर अपराधी है और उस पर पहले से हत्या के तीन संगीन केस दर्ज हैं. पुलिस का मानना है कि खेमका की हत्या में उसकी भूमिका सिर्फ एक शूटर के रूप में नहीं, बल्कि योजनाकार के रूप में भी हो सकती है. पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार भी बरामद कर लिए हैं. वहीं, गिरफ्तार शूटर उमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने कुछ जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद एसटीएफ और पुलिस की एक टीम पटना के बुद्धमार्ग स्थित उदयगिरि अपार्टमेंट पहुंची. यहां छठे तल्ले पर स्थित एक फ्लैट में पुलिस ने छापेमारी की और तीन लोगों को वहां से उठाया.

जेल में बंद कुख्यात अजय वर्मा से पूछताछ

10 लाख रुपए की सुपारी देकर गोपाल खेमका की हत्या कराने की बात सामने आ रही है. जेल में बंद कुख्यात अजय वर्मा से भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं अब विजय सहनी का नाम भी इस हत्याकांड में उछला है. विजय सहनी अभी फरार है. फिलहाल जो बात सामने आयी है उसके अनुसार, गोपाल खेमका का मर्डर शूटर उमेश यादव से विजय सहनी ने ही कराया है, इसकी चर्चा है. हालांकि, पुलिस इस हत्याकांड से जुड़ी हर एक बात का खुलासा करेगी. जानकारी मिली है कि, शूटर उमेश यादव की निशानदेही पर विजय सहनी को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है.

आज कुख्यात राजा का एनकाउंटर

इस बीच अब खबर सामने आई कि, पुलिस मामले को लेकर रात भर छापेमारी कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, देर रात पौने तीन बजे यह एनकाउंटर हुआ है. मालसलामी थाना से करीब 2 किलोमीटर दूर पीर दमरिया घाट के पास पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा (29 वर्ष) ढेर हो गया. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने एनकाउंटर और कुख्यात राजा के ढेर होने की पुष्टि की है. हालांकि, सोमवार को डीजीपी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही थी. ऐसे में आगे पुलिस की ओर से क्या कुछ कार्रवाई होती है. यह देखना होगा.

Also Read: Bihar Train News: बिहार को 8 नई ट्रेनों की सौगात पर रेल मंत्री ने लगाई मुहर, बोले- ‘तैयारी है पूरी…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version