Gopal Khemka Murder केस का मास्टरमाइंड अशोक साव का पासपोर्ट होगा रद्द, आज रिमांड पर ले सकती है पुलिस

Gopal Khemka Murder: बिहार के मशहूर बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड का मास्टरमाइंड अशोक साव के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है. पुलिस अब उसका पासपोर्ट रद्द करवाने वाली है. साथ ही आज उसे रिमांड पर लिया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 11, 2025 3:02 PM
an image

Gopal Khemka Murder: राजधानी पटना के बड़े कारोबारियों की लिस्ट में शुमार गोपाल खेमका की हत्या ने प्रदेश में सनसनी फैला दी है. इस मामले में अब एक्शन शुरू हो गया है. गोपाल खेमका के हत्या मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड अशोक साव के पासपोर्ट को पटना पुलिस रद्द कराने की तैयारी में है. अगर इसने पासपोर्ट बनवाते समय बिहारशरीफ में हुई हत्या की जानकारी नहीं दी है, तो पुलिस पासपोर्ट रद्द करने की अनुशंसा करेगी. इसके साथ ही पासपोर्ट बनवाते समय उसने अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी दी थी या नहीं, इसकी भी जानकारी विभाग से मांगी गयी है. 

आज रिमांड पर ले सकती है पुलिस

अशोक साव के पास से तीन पुराना और एक नया पासपोर्ट बुक मिला था. इधर, पटना पुलिस अशोक साव व शूटर उमेश यादव को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करेगी. इनको रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दे दिया है और केस डायरी भी जमा कर दी है. शुक्रवार या शनिवार को पुलिस रिमांड पर ले सकती है. पुलिस ने इनके लिए 200 प्रश्नों की लिस्ट तैयार की है. इधर, इस मामले में पुलिस की हिरासत में तीन संदिग्ध लोग हैं.

गोपाल खेमका और अशोक साव के बीच था विवाद

पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझा ली है. जांच में सामने आया कि गोपाल खेमका और बिल्डर अशोक साव के बीच लंबे समय से व्यावसायिक लेनदेन को लेकर विवाद था. इसी रंजिश में अशोक साव ने सुपारी किलर उमेश उर्फ विजय को हायर किया और गोपाल की हत्या की साजिश रच डाली. 4 जुलाई को खेमका को उनके ही घर के बाहर गोलियों से भून दिया गया. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य टेक्निकल इनपुट के जरिए शूटर उमेश तक पहुंच बनाई.

ALSO READ: Voter List: ‘आधार कार्ड’ को लेकर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा? बिहार में वोटर लिस्ट पर मचा बवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version