Gopal Khemka Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक थे गोपाल खेमका? पटना के टॉप 10 बिजनेसमैन में शुमार था नाम

Gopal Khemka Net Worth: पटना में शुक्रवार की रात को अपराधियों ने बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी. वे बिहार के बड़े व्यापारियों की लिस्ट में शामिल थे. जानिए उनके पास कितनी संपत्ति थी?

By Aniket Kumar | July 5, 2025 12:27 PM
an image

Gopal Khemka Net Worth: राजधानी पटना के जाने-माने बिजनेसमैन गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका देर रात क्लब से लौट रहे थे. जैसे ही वो अपने अपार्टमेंट के गेट के करीब पहुंचे, वहां बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे थे और अचानक गोपाल खेमका के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े. घटना के तुरंत बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में कंकड़बाग स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गोपाल खेमका पटना के टॉप 10 बिजनेसमैन में आते हैं. आइए, जानते हैं उनके पास कितनी संपत्ति थी?

पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल और दवा की दुकानें

गोपाल खेमका बिहार के जाने-माने बिजनेसमैन में से एक थे. वह पटना के मगध हॉस्पिटल के मालिक भी थे. पटना में उनकी कई दवा की दुकानें चलती हैं. इसके अलावा गोपाल खेमका की हाजीपुर में गत्ते की दो फैक्ट्रियां भी हैं. एग्जीबिशन रोड में पेट्रोल पंप है. हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री भी है. हालांकि, उनके पास कुल कितने करोड़ की संपत्ति है, इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.

पुलिस पर लेट पहुंचने का आरोप

बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के बाद पटना में सनसनी फैल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस करीब डेढ़ घंटे की देरी से मौके पर पहुंची, जिससे परिवार वालों और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ALSO READ: Lalu Yadav: लालू यादव के सिर आज फिर से सजेगा ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष का ताज’, 13वीं बार बनेंगे पार्टी के ‘कर्ता-धर्ता’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version