बिहार पुलिस और अपराधी में फिर एकबार मुठभेड़ हुआ है. गोपालगंज में एनकाउंटर हुआ जिसमें अपराधी को पुलिस की गोली लगी है. अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए गोली चलायी. इस क्रम में एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी है. जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया. बिहार में अपराधियों को गोली का जवाब गोली से देने का सिलसिला जारी है.
अपराधियों ने पुलिस पर किया फायर
बिहार पुलिस मुख्यालय ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों को गोली का जवाब गोली से ही मिलेगा. दायरे में रहकर पुलिस फायर जरूर करेगी. ऐसा ही दृश्य गोपालगंज जिले में मंगलवार की देर शाम को दिखा. जब बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पुल के पास पुलिसकर्मियों पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जवाब में गोली पुलिस ने भी चलायी और एक अपराधी महावीर यादव को जख्मी किया.
ALSO READ: Bihar Bhumi: जमीन सर्वेक्षण के लिए ETS मशीन से सीमा सत्यापन का काम शुरू, पूरा होकर रहेगा सर्वे का काम
कुख्यात महावीर यादव को पुलिस ने मारी गोली
जानकारी के अनुसार, महावीर यादव को गिरफ्तार करने पुलिस गयी थी. लेकिन पुलिस पर बदमाशों ने फायर कर दिया. जवाबी कारवाई में पैर में गोली पुलिस ने मारी. जानकारी है कि अपराधी की ओर से की गयी फायरिंग में पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुआ है. जिस महावीर यादव को पुलिस की गोली लगी है वो इनामी अपराधी है. उसपर 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था.
महावीर के साथियों को खोज रही पुलिस
अपराधी महावीर यादव के पास से पुलिस ने पिस्टल, तीन कारतूस और तीन खोखा बरामद किया. मुठभेड़ के बाद अब महावीर यादव के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने इस एनकाउंटर पर अभी कुछ विस्तार से जानकारी नहीं दी है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महावीर यादव अपने साथियों के साथ जुटा है. जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने निकली थी.