बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के सुमेरीछापर गांव में एक बार फिर से अजगर सांप मिलने के बाद हड़कंप मचा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार को अजगर सांप गांव के बगीचे के पास मिलने के बाद हड़कंप मच गया. गांव के लोगों ने आनन फानन में स्थानीय वन कार्यालय को इसकी सूचना दी. वन विभाग के कर्मचारियों के पहुंचने में देरी होने पर ग्रामीणों ने ही रेस्क्यू कर विशालकाय अजगर को पकड़ लिया. इससे पहले भी सुमेरी छापर गांव में विशाल कद-काठी के अजगर सांप का रेस्क्यू हुआ था. इस गांव में लगातार अजगर मिलने से गांव के लोग डरे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें