Video: गोपालगंज के इस गांव में फिर मिला विशालकाय अजगर, रेंगता देखकर मचा हड़कंप

वन विभाग के कर्मचारियों के पहुंचने में देरी होने पर ग्रामीणों ने ही रेस्क्यू कर विशालकाय अजगर को पकड़ लिया. इससे पहले भी सुमेरी छापर गांव में विशाल कद-काठी के अजगर सांप का रेस्क्यू हुआ था.

By RajeshKumar Ojha | January 9, 2025 6:02 PM
an image

बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के सुमेरीछापर गांव में एक बार फिर से अजगर सांप मिलने के बाद हड़कंप मचा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार को अजगर सांप गांव के बगीचे के पास मिलने के बाद हड़कंप मच गया. गांव के लोगों ने आनन फानन में स्थानीय वन कार्यालय को इसकी सूचना दी. वन विभाग के कर्मचारियों के पहुंचने में देरी होने पर ग्रामीणों ने ही रेस्क्यू कर विशालकाय अजगर को पकड़ लिया. इससे पहले भी सुमेरी छापर गांव में विशाल कद-काठी के अजगर सांप का रेस्क्यू हुआ था. इस गांव में लगातार अजगर मिलने से गांव के लोग डरे हुए हैं.

वन विभाग की माने तो भोरे में अजगर सांप ही नहीं कई और तरह के खतरनाक सांप मिलते हैं. सोमवार को भी करीब 15 फीट का एक सांप एक घर में घुस गया था. जब बच्चों की नजर सांप पर पड़ी तो वो चिल्लाने लगे और ग्रामीणों को जुटा लिया. सुमेरी छापर गांव में इस सांप को पकड़ने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा था. आखिरकार गांव में ही मौजूद पांच दोस्तों ने हिम्मत दिखाकर अजगर को पकड़ लिया और झरही नदी में ले जाकर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें… Bihar Weather: पटना में इस दिन तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने शेयर किया लेटेस्ट अपडेट, देखिए वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version