Gorakhpur Siliguri Expressway: बिहार के इन 8 जिलों से गुजरेगी एक्सप्रेसवे, जमीन की कीमतें छूयेंगी आसमान

Gorakhpur Siliguri Expressway ये एक्सप्रेसवे जिन गांवों से गुजरेगा वहां के प्लॉट की कीमत बढ़ जाएगी. इसके साथ ही ग्रामीण लोगों को बाजार विकसित करने का भी मौका मिल जायेगा.

By RajeshKumar Ojha | September 15, 2024 8:42 PM
an image

Gorakhpur Siliguri Expressway गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनने वाला एक्सप्रेसवे बिहार के 8 जिलों के 305 गांवों से होकर गुजरेगा.यह एक्सप्रेसवे 550 किलोमीटर लंबा होगा. इसमें से 416 किलोमीटर बिहार से होकर गुजरेगा.इसके लिए बिहार में 2755 हेक्टेयर प्राइवेट और 168 हेक्टेयर सरकारी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि जमीन के अधिग्रहण का काम अगले एक महीने में शुरू हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर 25 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह 2028 तक पूरा होगा.

एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण पर करीब 7 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य में लगेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत गंडक नदी पर दो बड़े पुल का निर्माण कराये जाएंगे, जिसमें से एक पुल लगभग 10 किलोमीटर लंबा होगा. बिहार के लिए यह एक्सप्रेस वे कई बड़े तोहफे लेकर आया है.ये एक्सप्रेसवे जिन गांवों से गुजरेगा वहां के प्लॉट की कीमत बढ़ जाएगी. इसके साथ ही ग्रामीण लोगों को बाजार विकसित करने का भी मौका मिल जायेगा.

ये भी पढ़ें… Bihar Land Survey: जमीन सर्वे को लेकर घर लौट रहे हैं परदेसी, कागजात निकालने में बिचौलिये हो रहे हावी

यह एक्सप्रेसवे पश्चिम चंपारण के 15, पूर्वी चंपारण के 69, शिवहर के 7, सीतामढ़ी के 33, मधुबनी के 66 और सुपौल के 43, अररिया के 47 और किशनगंज के 25 गांवों से होकर गुजरेगा. गोरखपुर से यह एक्सप्रेस वे शुरू होकर पश्चिम चंपारण के नौतन में बिहार में प्रवेश करेगा. इस एक्सप्रेसवे पर 25 जगहों पर इंटरचेंज बनाए जाएंगे, जहां से स्टेट हाइवे, नेशनल हाइवे और दूसरी मुख्य सड़कों को जोड़ा जाएगा. ताकि लोगों को आवागमन में काफी सुविधा हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version