RJD नेता से खाली कराया गया सरकारी आवास, सामान भी बाहर निकाला गया, सुनील सिंह बोले- नहीं बैठूंगा चुप

RJD Leader Government Bungalow: राजद नेता और पूर्व एमएलसी सुनील सिंह से उनका सरकारी आवास खाली करा लिए गया है. मजिस्ट्रेट और जिला प्रशासन पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई.

By Paritosh Shahi | February 9, 2025 8:32 PM
an image

RJD Leader Government Bungalow: RJD के पूर्व MLC सुनील सिंह से आवास खाली करा लिए गया है. मजिस्ट्रेट और जिला प्रशासन पुलिस ने अपनी मौजदगी में उनका 4/20 मंत्री आवास, गर्दनीबाग को जबरन खाली कराया है. संबंधित विभाग का कहना है कि विधान परिषद के सदस्य नहीं रहने के कारण उनका बंगला खाली कराया गया है. इस मामले पर सुनील सिंह ने कहा कि ‘आवास खाली करने से मैं निहोरा नहीं करने वाला आपसे, तुम्हीं हो माता च पिता तुम्ही हो नहीं करूंगा. मेरा आवास खाली करवा देने से मैं चुप नहीं बैठने वाला हूं. द्वेष की भावना से उनकी ओर से ये काम किया गया है. बंगला खाली कराने के दौरान घर पर कोई नहीं था. मेरे सामान को घर के बाहर फेंक दिया गया. मुझे इसकी सूचना मिली, इसके बाद मैं पहुंचा.’

सुनील सिंह ने उठाये सवाल

सुनील सिंह ने कहा, “मैं विधान परिषद में सत्ता की गलतियों को उजागर करता था, इसलिए ऐसे किया गया है. बंगले का नल भी खराब होता था तो विभाग को बदलने में एक महीना लगता है. कल तक कोर्ट ने स्थगन आदेश दे रखा था लेकिन बंगला खाली कराने के लिए एक दिन पहले संडे को ही ये लोग पहुंच गये. जब घर को खाली कराया जा रहा तब मैं रांची में था. मुझे इसकी कोई सूचना नहीं दी गयी. सत्ता पक्ष के कई लोग कई सरकारी आवास में रहते हैं, जो उसके हकदार नहीं है.’

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सुनील सिंह ने आगे कहा, “पूरा सामान बाहर लॉन में फेंका गया है वो तो धन्य मानिये की संगीता सिंह के घर में मेरा सामान नहीं फेंका गया. संगीता हमी लोग के पार्टी में थी खूटा तोड़कर गई है. आवास खाली कराने से हमारा बोलिया बंद करवा दीजिएगा क्या? 25 व्यक्ति ऐसे है जो सत्तारुढ पार्टी से जुड़े हुए हैं वो किसी भी पद पर नहीं है लेकिन उनकों मंत्री का बंगला मिला हुआ है. ये लोग चापलूसी करके बंगला ले लिये हैं उससे हमको क्या बिगड़ता है. भवन निर्माण विभाग की यह कार्रवाई गलत है. “

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: कांग्रेस को इग्नोर करके कोई गठबंधन नहीं चला सकता, चुनाव से पहले INC नेता ने राजद को दिया सख्त संदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version