Doctors Strike: बिहार में सरकारी डॉक्टरों का हड़ताल, तीन दिनों तक बंद रहेंगी OPD सेवाएं…

Doctors Strike: बिहार के सरकारी अस्पतालों में अगले तीन दिनों तक OPD सेवाएं बंद रहेंगी. जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (BHSA) ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस, प्रशासनिक उत्पीड़न और स्टाफ की कमी को लेकर कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है.

By Abhinandan Pandey | March 27, 2025 7:48 AM
an image

Doctors Strike: बिहार के सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अगले तीन दिनों तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (BHSA) ने OPD सेवाओं के बहिष्कार का ऐलान किया है. डॉक्टरों ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस, प्रशासनिक उत्पीड़न और स्टाफ की कमी को लेकर विरोध जताते हुए हड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.

डॉक्टरों की नाराजगी, क्यों हो रहा विरोध?

BHSA के प्रवक्ता डॉ. विनय कुमार ने बताया कि डॉक्टरों की सुरक्षा, वेतन, गृह जिला में पोस्टिंग और सुविधाओं की कमी जैसी समस्याओं को लेकर सरकार से कई बार पत्राचार किया गया. लेकिन कोई समाधान नहीं निकला, जिससे डॉक्टरों को मजबूर होकर कार्य बहिष्कार करना पड़ा.

डॉक्टर्स की मुख्य मांगें:

  • बायोमेट्रिक अटेंडेंस से वेतन में देरी: कई जिलों में डॉक्टरों का वेतन महीनों से रुका हुआ है.
  • प्रशासनिक उत्पीड़न: निरीक्षण के नाम पर डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है.
  • सुविधाओं की कमी: डॉक्टरों को सुरक्षा, आवास और कार्य अवधि निर्धारण जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही.
  • कर्मचारियों की भारी कमी: हर साल हजारों डॉक्टर PG और सीनियर रेजिडेंसी के लिए स्टडी लीव पर जाते हैं, लेकिन सरकार उन पदों को रिक्त नहीं मानती, जिससे मौजूदा डॉक्टरों पर काम का भारी दबाव पड़ता है.

शिवहर के डॉक्टरों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार

डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि शिवहर में जिलाधिकारी की बैठक के दौरान डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. इसके विरोध में वहां के डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन OPD बहिष्कार का ऐलान कर दिया.

Also Read: सरकारी दफ्तर में देसी कट्टा लहराते दिखे बिहार के CO, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप!

29 मार्च तक नहीं मिली सुनवाई तो बढ़ेगा आंदोलन

BHSA ने साफ कर दिया है कि अगर 29 मार्च तक सरकार ने कोई ठोस समाधान नहीं निकाला तो हड़ताल को और तेज किया जाएगा. इससे मरीजों को और भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार और डॉक्टरों के बीच यह विवाद कब और कैसे सुलझता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version